ब्लैक फंगस : इंजेक्शन की कालाबाजारी के 2 आरोपी गिरफ्तार, अस्पताल सुपरवाइजर भी शामिल

कोरोना की दूसरी लहर में अब ब्लैक फंगस की दवाइयों की कालाबाजारी के मामले सामने आने लगे हैं. ताजा मामला नोएडा से सामने आया है, जहां ब्लैक फंगस की कालाबाजारी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

author-image
Shailendra Kumar
New Update
2 accused of black marketing of injections arrested

ब्लैक फंगस : इंजेक्शन की कालाबाजारी के 2 आरोपी गिरफ्तार( Photo Credit : IANS)

कोरोना की दूसरी लहर में अब ब्लैक फंगस की दवाइयों की कालाबाजारी के मामले सामने आने लगे हैं. ताजा मामला नोएडा से सामने आया है, जहां ब्लैक फंगस की कालाबाजारी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, इसमें अपोलो फार्मेसी के सुपरवाइजर का नाम भी शामिल है. पुलिस विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, नोएडा थाना सेक्टर-58 पुलिस ने अपोलो अस्पताल में सुपरवाइजर के द्वारा आवश्यक इंजेक्शन ब्लैक फंगस की बीमारी में काम आने वाली दवा की कालाबाजारी करने वाले 2 आरोपियों को सेक्टर-62 फोर्टिस अस्पताल के पास से गिरफ्तार किए हैं. इनके कब्जे से कब्जे से 2 इंजेक्शन बरामद किए गए हैं.

Advertisment

यह इंजेक्शन आरोपित अनुराग जो की अपोलो फार्मेसी में सुपरवाइजर के पद पर काम करता है वो अपनी जान पहचान की फार्मेसियों से तथा अन्य माध्यम से कम कीमत पर खरीद कर लाता था. पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने बताया, "कोविड-19 के उपचार में काम आने वाले अति आवश्यक इंजेक्शनो रेमडेसिविर व एम्फोटेरिसिन बी आइमुलिशन 50 एमजी/10 एमजी महंगे दामों में अस्पतालों के आसपास बीमार व्यक्तियों के परिजनों से संपर्क करके उन्हें बेच देते थे."

उन्होंने कहा, "पहले सैम्पल के तौर पर एक या दो इंजेक्शन दिखाते हैं और दे देते हैं. बाद में सौदा होने पर सारे इंजेक्शन मुंहमांगी कीमत पर बीमार व्यक्तियों के परिजनों को बेच देते हैं, आज भी हम इंजेक्शन का सैम्पल लेकर फोर्टिस अस्पताल के पास आये थे."

अलग-अलग फॉर्मेसी से इंजेक्शन खरीदते थे
कालाबाजारी में गिरफ्तार किया गया आरोपी सुपरवाइजर अनुराग की नौकरी करने के दौरान कई फॉर्मेसी पर जान पहचान थी. जैसे ही ब्लैक फंगस की बीमारी तेजी से फैलने लगी तो आरोपी ने कम कीमत पर अलग-अलग फार्मेसी से इंजेक्शन खरीद लिए. इन इंजेक्शन की बाजार की कीमत दो से साढ़े तीन हजार रुपये हैं, लेकिन आरोपी 15 हजार से 20 हजार रुपये में जरूरतमंदों को बेच रहे थे. इससे पहले आरोपी रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी भी कर चुके हैं. पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया है कि वह जरूरतमंदों को झांसे में लेने के लिए सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहते थे. यहां पर जब कोई जरूरतमंद ब्लैक फंगस और रेमडेसिविर इंजेक्शन की मांग करता था तो आरोपी तुरंत पीड़ितों से संपर्क करते थे.

Source : IANS/News Nation Bureau

black-fungus Black fungus patients hospital supervisor black marketing of injections medicines for Black Fungus
      
Advertisment