बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता की पत्नी ठक-ठक गैंग की हुई शिकार, कार से गायब हुआ पर्स

बीजेपी के नेता विजेंद्र गुप्ता की पत्नी शोभा विजेंद्र ठक-ठक गैंग की शिकार बन गई हैं. आज यानी सोमवार की सुबह 11 बजे के आसपास वो लूट की शिकार हुईं.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता की पत्नी ठक-ठक गैंग की हुई शिकार, कार से गायब हुआ पर्स

बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता (फाइल फोटो)

बीजेपी के नेता विजेंद्र गुप्ता की पत्नी शोभा विजेंद्र ठक-ठक गैंग की शिकार बन गई हैं. आज यानी सोमवार की सुबह 11 बजे के आसपास जब विजेंद्र गुप्ता की पत्नी शोभा अपने घर से एक मीटिंग अटेंड करने जा रही थी. पुलिस के मुताबिक उस वक्त कार में शोभा विजेंद्र, ड्राइवर और एक अन्य शख्स सवार था. इस दौरान बाइक पर सवार 4 लोग वहां पहुंचे.

Advertisment

पुलिस के मुताबिक बाइक सवार बदमाशों ने शोभा विजेंद्र का ध्यान भटकाया और उनका बैग लेकर फरार हो गए. पुलिस के मुताबिक बाइक पर सवार बदमाशों ने कार के शीशे को ठक ठका कर कहा कि कार से कुछ लिक्विड गिर रहा है. जिसके बाद ड्राइवर और कार में सवार दूसरा शख्स उतर कर बाहर देखने के लिए आया. इस दौरान बदमाशों ने मौका देखकर शोभा विजेंद्र के पर्स को गायब कर दिया और वहां से गायब हो गए.

इसे भी पढ़ें:कांग्रेस अल्पेश ठाकोर के खिलाफ अदालत पहुंची, जानिए क्या है वजह

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार सभी आरोपियों की तलाश में जुट गई है. बता दें कि हाल ही में दिल्ली में कई क्राइम की वारदात सामने आई है.

delhi thak-thak gang shobha gupta bjp leader vijendra gupta Loot Crime
      
Advertisment