पुणे के निकट बीजेपी पार्षद की गला रेत कर हत्या

पुलिस ने बताया कि पीड़ित की पहचान पुणे से करीब 20 किलोमीट दूर अलांदी के एक निवासी बालाजी काम्बले (33) के रूप में की गयी है।

पुलिस ने बताया कि पीड़ित की पहचान पुणे से करीब 20 किलोमीट दूर अलांदी के एक निवासी बालाजी काम्बले (33) के रूप में की गयी है।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
पुणे के निकट बीजेपी पार्षद की गला रेत कर हत्या

बीजेपी पार्षद की हत्या (फाइल फोटो)

पुणे जिले में अलांदी नगर पालिका परिषद के बीजेपी पार्षद की दो अज्ञात लोगों ने भोसारी-अलांदी रोड पर कथित तौर पर गला रेत कर हत्या कर दी।

Advertisment

पुलिस ने बताया कि पीड़ित की पहचान पुणे से करीब 20 किलोमीट दूर अलांदी के एक निवासी बालाजी काम्बले (33) के रूप में की गयी है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना उस समय हुयी जब काम्बले अपने मोटरसाईकिल से अलांदी शहर की ओर लौट रहे थे।

और पढ़ें- पीएम मोदी की सुरक्षा और कड़ी, बिना इजाजत मंत्री भी नहीं आ सकते पास 

Source : News Nation Bureau

maharashtra Pune BJP ward member Murder Alandi
Advertisment