/newsnation/media/post_attachments/images/2017/07/29/41-murderbihar.jpg)
शनिवार सुबह हुई राजद नेता की हत्या (सांकेतिक फोटो)
बिहार के सीवान जिले में शनिवार सुबह एक राजद नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना बसंतपुर थाना क्षेत्र की है, इसके बाद इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है। इस हत्या का कारण आपसी रंजिश बताया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार, शेखपुरा गांव निवासी मिन्हाज खां अपने घर में सोए हुए थे, तभी अपराधियों ने घर में घुसकर उनके सिर में गोली मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
RJD worker Minhaj Khan shot dead in Sheikhpura village of Bihar's Siwan, last night. Police probe underway.
— ANI (@ANI_news) July 29, 2017
मृतक मिन्हाज खां राजद के सक्रिय कार्यकर्ता और युवा राजद के महासचिव भी थे। स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है।
पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि मृतक के घर व उसके पास से जिंदा बम और पेट्रोल आदि भी बरामद किए गए हैं। पुलिस इस हत्या के पीछे आपसी रंजिश की आशंका जता रही है।
घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव की स्थिति है। बड़ी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर मौजूद है।
और पढ़ें: शीना बोरा हत्याकांड: इंद्राणी ने कार में गला दबा कर की थी हत्या
Source : IANS
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us