बिहार के सीवान में RJD नेता की गोली मारकर हत्या, इलाके में तनाव

बिहार के सीवान जिले में शनिवार सुबह एक राजद नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना बसंतपुर थाना क्षेत्र की है, इसके बाद इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है। इस हत्या का कारण आपसी रंजिश बताया जा रहा है।

बिहार के सीवान जिले में शनिवार सुबह एक राजद नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना बसंतपुर थाना क्षेत्र की है, इसके बाद इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है। इस हत्या का कारण आपसी रंजिश बताया जा रहा है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
बिहार के सीवान में RJD नेता की गोली मारकर हत्या, इलाके में तनाव

शनिवार सुबह हुई राजद नेता की हत्या (सांकेतिक फोटो)

बिहार के सीवान जिले में शनिवार सुबह एक राजद नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना बसंतपुर थाना क्षेत्र की है, इसके बाद इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है। इस हत्या का कारण आपसी रंजिश बताया जा रहा है।

Advertisment

पुलिस के अनुसार, शेखपुरा गांव निवासी मिन्हाज खां अपने घर में सोए हुए थे, तभी अपराधियों ने घर में घुसकर उनके सिर में गोली मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।

मृतक मिन्हाज खां राजद के सक्रिय कार्यकर्ता और युवा राजद के महासचिव भी थे। स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है।

पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि मृतक के घर व उसके पास से जिंदा बम और पेट्रोल आदि भी बरामद किए गए हैं। पुलिस इस हत्या के पीछे आपसी रंजिश की आशंका जता रही है।

घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव की स्थिति है। बड़ी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर मौजूद है।

और पढ़ें: शीना बोरा हत्याकांड: इंद्राणी ने कार में गला दबा कर की थी हत्या

Source : IANS

Bihar RJD Murder
Advertisment