बिहार में फिर हुई मॉब लिंचिंग, मुजफ्फरपुर में भीड़ ने की युवक की हत्या, 2 गिरफ्तार

ग्रामीणों की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
बिहार में फिर हुई मॉब लिंचिंग, मुजफ्फरपुर में भीड़ ने की युवक की हत्या, 2 गिरफ्तार

बिहार में युवक की पीट-पीटकर हत्या (फाइल फोटो)

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस मामले में हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार, धर्मपुर सुस्ता गांव निवासी राहुल कुमार का अपने ही गांव में दूसरी जाति की लड़की से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. ग्रामीणों के मुताबिक, राहुल शुक्रवार रात अपनी कथित प्रेमिका से मिलने के उसके घर गया था, जिसकी भनक लड़की के परिजनों को लग गई.

Advertisment

आरोप है कि लड़की के परिजनों ने राहुल को पकड़ लिया और चोर-चोर का शोर मचाकर अन्य ग्रामीणों को इकट्ठा कर उसकी जमकर पिटाई कर दी. अत्यधिक पिटाई के कारण उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

ग्रामीणों की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पूर्वी मुजफ्फरपुर के पुलिस अधीक्षक गौरव पांडेय ने शनिवार को बताया कि पुलिस प्रत्येक कोण से मामले की छानबीन कर रही है.

इसे भी पढ़ेंः खगड़िया में बदमाशों से लड़ते हुए पुलिस अधिकारी शहीद, पकड़े गए कई अपराधी

इस मामले में दो लोगों रविंद्र राय व धर्मेद्र राय को गिरफ्तार कर लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. इस घटना के बाद से क्षेत्र के लोग गुस्से में हैं.

Source : IANS

2 arrested Bihar Muzaffarpur youth beaten to death
      
Advertisment