SC मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेप पीड़िताओं की पहचान उजागर करने पर लगाई रोक, बिहार सरकार से मांगा जवाब

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सिफारिश के बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो ने रविवार को आश्रय गृह दुष्कर्म मामले की जांच संभाल ली।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
SC मुजफ्फरपुर बालिका गृह  रेप पीड़िताओं की पहचान उजागर करने पर लगाई रोक, बिहार सरकार से मांगा जवाब

मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस पर SC ने मीडिया को चेताया

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के आश्रय गृह में नाबालिग दुष्कर्म पीड़िताओं की तस्वीरों और वीडियो प्रसारित करने पर रोक लगा दी है। न्यायमूर्ति मदन बी.लोकुर और न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता की पीठ ने एक शख्स द्वारा अदालत को पत्र लिखने के बाद इस घटना पर स्वत: संज्ञान लिया। इस पर न्यायालय ने महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, बिहार सरकार से जवाब मांगा है।

Advertisment

अदालत ने टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (टीआईएसएस) से भी सहायता मांगी है।

पीठ ने प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा नाबालिग दुष्कर्म पीड़िताओं की पहचान उजागर करने पर चिंता जताई। अदालत ने (मॉर्फ) तस्वीर भी प्रकाशित नहीं करने की बात कही है।

और पढ़ें: मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस: सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार और केंद्र को नोटिस जारी किया, विस्तृत जवाब की मांग

मुजफ्फरपुर आश्रय गृह मामला इस साल की शुरुआत में प्रकाश में आया था जब बिहार समाज कल्याण विभाग ने टीआईएसएस द्वारा किए गए सोशल ऑडिट के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सिफारिश के बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो ने रविवार को आश्रय गृह दुष्कर्म मामले की जांच संभाल ली।

और पढ़ें: यूपी: राजधानी में अपराधियों पर कसेगी लगाम, लखनऊ के 25 चौराहों पर आधुनिक हथियारों के साथ मुस्तैद रहेगी पुलिस

Source : IANS

Supreme Court Nitish Kumar muzaffarpur rape case media Muzaffarpur Shelter Home Case
      
Advertisment