/newsnation/media/post_attachments/images/2017/08/17/93-681439530-gun_6.jpg)
गोपालगंज में घर में घुसकर मारी गोली (सांकेतिक चित्र)
बिहार के गोपालगंज में अपराधियों ने एक युवक की दिनदहाड़े घर में घुस कर गोलीमार कर हत्या कर दी। बुधवार को कुछ अपराधियों ने युवक के घर में घुस कर उसपर फायरिंग की, जिससे बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
हत्या के बाद हथियारबंद अपराधी वहां से भागने में सफल रहे। घटना नगर थाना के हजियापुर चौक के पास रामनरेश नगर की है।
जिस इलाके में इस वारदात को अंजाम दिया गया गया उसी इलाके में जिले के बड़े अधिकारियों का आवास है। मृतक का नाम मिट्ठू कुमार पाण्डेय बताया जा रहा है।
नगर थानाध्यक्ष की माने तो दो की संख्या में आये अपराधियों ने उसे गोली मार दी। हत्या की वजह प्रेम प्रसंग को बताया। हत्या की सूचना मिलते ही छानबीन शुरू दी गयी है।
अभी तक इस मामले में किसी की कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। अपराधियों के धर-पकड़ के लिए पुलिस तलाशी अभियान चला रही है।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau