Advertisment

बिहार: बाहुबली नेता शहाबुद्दीन के करीबी यूसुफ की गोली मारकर हत्या, सड़क पर बवाल

न्यूज़ नेशन संवादाता रजनीश सिन्हा के मुताबिक यह वारदात टाउन थाना इलाके की है, जहां शुक्रवार देर रात यूसुफ़ नाम के इस शख़्स को अपराधियों ने सीने में गोली मार दी.

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
बिहार: बाहुबली नेता शहाबुद्दीन के करीबी यूसुफ की गोली मारकर हत्या, सड़क पर बवाल

शहाबुद्दीन के क़रीबी यूसुफ़ की गोली मारकर हत्या (एएनआई)

Advertisment

बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद नज़र आ रहे हैं. राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व सांसद और बाहुबली नेता शहाबुद्दीन के बेटे मोहम्मद ओसामा के क़रीबी यूसूफ़ की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. न्यूज़ नेशन संवादाता रजनीश सिन्हा के मुताबिक यह वारदात टाउन थाना इलाके की है, जहां शुक्रवार देर रात यूसुफ़ नाम के इस शख़्स को अपराधियों ने सीने में गोली मार दी. गोली लगने के बाद यूसुफ़ को इलाज़ के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई.

यूसुफ़ की मौत के बाद शहाबुद्दीन के समर्थकों ने सड़क पर उतरकर हंगामा काटा. जिसके बाद हालात को क़ाबू करने के लिए मौके पर कई थाने की पुलिस पहुंची. तब जाकर हालात पर काबू पाया जा सका.

और पढ़ें- योगी के कैबिनेट मंत्री की चेतावनी, यूपी में 20 फरवरी को होगी दंगा भड़काने की कोशिश, आम लोग रहें दूर

बता दें कि पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड मामले में आरोपित हैं और न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद है. सीबीआई ने इस मामले में 21 अगस्त 2018 को आरोपपत्र दाखिल किया था. 13 मई 2016 की शाम सीवान जिले में पत्रकार राजदेव रंजन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद बिहार सरकार ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी थी.

Source : News Nation Bureau

Bihar former RJD MP Mohammad Shahabuddin aid Yusuf shot dead in Siwan
Advertisment
Advertisment
Advertisment