बिहार के नवादा जिले में एक दलित वृद्ध की पीट पीट कर हत्या कर दी गई। विवाद के चलते पहले दलित वृद्ध की आंख फोड़ी गई फिर पीट पीटकर उसकी हत्या कर दी गई।
पुलिस ने रविवार को इस बात की पुष्टि करते हुए बताया की नवादा के रजौली स्थित धर्मपुर गांव में सरेआम लाठी-डंडे व रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी। मामले की जांच जारी है।
पुलिस ने कहा कि शुरुआती जांच में यह आपसी रंजिश का मामला नजर आ रहा है, अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।
आपको बता दें कि धरमपुर गांव के निवासी 60 वर्षीय भुवनेश्वर मांझी की शनिवार रात को किसी विवाद के बाद पहले आंखें फोड़ दी गईं और बाद में उसकी पीट पीट कर हत्या कर दी गई।
गौरतलब है कि नवादा में पिछले तीन दिन में दलित व्यक्ति की भी पीट-पीट कर हत्या की यह दूसरी घटना है।
(IANS इनपुटस के साथ)
और पढ़ें- मेघालय में कांग्रेस ने राज्यपाल को सौंपा पत्र, सरकार बनाने का पेश किया दावा
Source : News Nation Bureau