बिहार के सिवान में बुधवार को बेखौफ बदमाशों ने सरेआम भाजपा के मंडल महामंत्री और पीडीएस डीलर जर्नासिंह सिंह को गोली मार दी. इस घटना में जनार्दन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए सिवान के सदर अस्पताल लाया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया. पटना के अमनौर में जाते-जाते उनकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घटना जामो थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव की है. बुधवार की सुबह 11 बजे के आसपास इस घटना को अंजाम दिया गया है. जनार्दन सिंह गोरेयाकोठी प्रखंड के बीजेपी के मंडल महामंत्री थे और इस बार बीडीसी पद पर चुनाव भी जीते थे. जनार्दन सिंह पीडीएस डीलर भी थे.
परिजनों का कहना है सुबह 11 बजे दो व्यक्ति बाइक से आए और एक बच्चे से पूछा जनार्दन सिंह कहां पर हैं, तो उस बच्चे ने बताया यही हैं जनार्दन सिंह जो खड़े हैं. इसके बाद अपराधियों ने गोली मार दी. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से पूछताछ की है. घटना का वीडियो भी किसी ने बना लिया है. उसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है. बीते दिनों बेखौफ अपराधियों ने मंगलवार को हथियार के बल पर सीएसपी संचालक के स्टाफ से एक लाख 23 हजार रुपये की लूट की थी.
HIGHLIGHTS
- पटना के अमनौर ले जाते वक्त उनकी मौत हो गई
- बुधवार की सुबह 11 बजे के आसपास इस घटना को अंजाम दिया गया है
- इस बार बीडीसी पद पर चुनाव भी जीते थे