बिहार की राजधानी पटना के फुलवारी क्षेत्र से पुलिस ने दो युवकों का शव बरामद किया हैं। पुलिस ने अन्यत्र हत्या कर शव को यहां छिपाने की आशंका व्यक्त की है।
पुलिस के एक अधिकारी ने यहां सोमवार को बताया कि ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस ने रविवार की रात नवादा गांव के समीप सुनसान जगह पर एक चारदीवारी के अंदर से दो युवकों के शव बरामद किए। पुलिस ने बताया कि शव को देखकर लगता है कि दोनों युवकों के सिर पर धारदार हथियार से कई बार वार किया गए हैं। गर्दन पर भी चाकू के निशान मिले हैं।
फुलवारी के थाना प्रभारी अजीत कुमार ने सोमवार को बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों शवों के चेहरे को तेजाब से जलाने का प्रयास भी किया गया है।
उन्होंने बताया कि दोनों शवों की पहचान क्रमश: पटना के जक्कनपुर निवासी रंजन कुमार (28) तथा गर्दनीबाग निवासी विकास कुमार (27) के रूप में की गई हैं। उन्होंने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। कुमार ने कहा कि फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
और पढ़ेंः निर्भया केस: दोषियों की पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई टली, 16 को रखेंगे अपना पक्ष
Source : IANS