/newsnation/media/post_attachments/images/2018/02/26/18-arrest.jpg)
रिश्वत देने की कोशिश में पकड़ा गया युवक (प्रतीकात्मक तस्वीर)
बिहार के मुजफ्फरपुर में सेना भर्ती के दौरान एक युवक को रिश्वत देने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया है। युवक दरअसल कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (CEE) के पहले सेना के अधिकारियों को रिश्वत देने की कोशिश कर रहा था ताकि उसे एग्जाम पेपर मिल सके।
सेना के अधिकारियों को इस बात की जानकारी 22-23 फरवरी की रात को पता चली।
समय पर जानकारी मिलने के बाद सेना के अधिकारियों ने युवक को रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद इस पूरे नेटवर्क की जानकारी भी चली है जो कि इस तरह की गतिविधियों में लिप्त हैं।
और पढ़ें: छात्रों के बीच सांप्रदायिक नफरत फैलाने के आरोप में स्कूल का MD गिरफ्तार
सेना को पता चला है कि दानापुर और पटना में ऐसे कई लोग इस धांधली में शामिल हैं जो कि पेपर के पहले पर्चा लीक करके पैसों की डिमांड करते हैं।
इस पूरे मामले के सामने आने के बाद दानापुर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
और पढ़ें: बीवी ने मायके से आने में की देरी, बेटी को जिन्दा जलाया
Source : News Nation Bureau