logo-image

बिहार: बोर्ड परीक्षा का पेपर लीक, पुलिस ने दो को गिरफ्तार किया, मोबाइल जब्त

बिहार के सुपौल जिले में दो लोगों को पेपर लीक करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। वहीं 5 अन्य को हिरासत में लेकर पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है।

Updated on: 23 Feb 2018, 07:52 AM

नई दिल्ली:

बिहार के सुपौल जिले में दो लोगों को पेपर लीक करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। वहीं 5 अन्य को हिरासत में लेकर पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है।

बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड प्रदेश में बोर्ड परीक्षाएं आयोजित कर रहा है जिसके लिए पहले ही बोर्ड ने काफी सख्त गाइडलाइन जारी की है।

पुलिस ने बताया, 'जांच के दौरान एक आरोपी का मोबाइल जब्त किया गया है, वहीं पूछताछ में यह बात भी सामने आई है कि इस मामले दो स्कूल के अधिकारी भी शामिल हैं।'

और पढ़ें: बच्ची से छेड़छाड़ के शक में भीड़ ने शख्स की पीट-पीटकर की हत्या

पुलिस ने आगे कहा कि मामले में लगभग पूरी जांच हो चुकी है। केस दर्ज कर लिया गया है और पड़ताल जारी है।

बता दें कि बिहार बोर्ड परीक्षा के नतीजों में हर बार हो रही गड़बड़ी होने के बाद बोर्ड बहुत ही सख्ती से काम ले रहा है।

और पढ़ें: चाइल्‍ड रेपिस्‍ट के खिलाफ कठोर कानून लाने की तैयारी में वसुंधरा सरकार, फांसी का होगा प्रावधान