भोपाल गैंगरेपः पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ चार्जशीट दायर

भोपाल में एक छात्रा से गैंगरेप मामले में तीन इंस्पेक्टर और दो सब इंस्पेक्टर के खिलाफ चार्जशीट दायर हुई है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
भोपाल गैंगरेपः पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ चार्जशीट दायर

भोपाल गैंगरेप मामले में पांच पुलिसकर्मी के खिलाफ आरोप पत्र दायर

भोपाल में एक छात्रा से गैंगरेप मामले में तीन इंस्पेक्टर और दो सब इंस्पेक्टर के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया है। दरअसल पीड़ित छात्रा की शिकायत दर्ज न होने की वजह से इन पांचों पुलिसकर्मियों को जिम्मेदार ठहराया गया है।

Advertisment

वहीं पुलिस हैडक्वार्टर ने मुख्य पुलिस अधीक्षक कुलवंत सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

इस मामले में बरती गई लापरवाही की जांच कर रहे एसआईटी चीफ (डीआईजी महिला सेल) सुधीर लाड़ ने विस्तृत जांच रिपोर्ट शुक्रवार शाम एडीजी महिला सेल अरुणा मोहन राव को सौंप दी है।

और पढ़ेंः बिहार : वॉलीबॉल मैच के बहाने बुलाकर 4 युवकों की हत्या, नदी में मिले शव

खबर के मुताबिक, एक नवंबर को दोपहर 12 बजे छात्रा माता-पिता के साथ थाने पहुंची। शाम साढ़े चार बजे तक टीआई उन्हें लेकर घूमते रहे। फिर भी उन्होंने एफआईआर दर्ज नहीं की।

गैंगरेप मामले की एसआईटी जांच की गई थी जिसमें तीन इंस्पेक्ट और दो सब इंस्पेक्टर दोषी पाए गए हैं। पुलिस हेड क्वार्टर ने एमपी के सीएसपी नगर कुलवंत सिंह के खिलाफ कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है।

एमपी नगर के एसएचओ संजय सिंह बैस ने हबीबगंज एसएचओ रविंद्र यादव, जीआरपी हबीबगंज एसएचओ मोहित सक्सेना और सब इंस्पेक्टर के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं।

और पढ़ेंः दिल्ली: लोधी गार्डन में बीटेक की छात्रा के साथ रेप, सोशल साइट पर हुई थी दोस्ती

Source : News Nation Bureau

Bhopal Gangrape News in Hindi chargesheep against 5 police officers ias aspirant gang rape
      
Advertisment