UP: हाथरस के बाद भदोही में नाबालिग की सिर कुचलकर हत्या, परिजनों ने रेप की जताई आशंका

उत्तर प्रदेश में इन दिनों महिलाओं के खिलाफ अपराधों का इजाफा हो गया है. हाथरस कांड के बाद बलरामपुर, आजमगढ़ एवं बुलंदशहर में घटनाएं सामने आईं. अब भदोही जनपद में भी 14 वर्षीय एक लड़की की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई है.

उत्तर प्रदेश में इन दिनों महिलाओं के खिलाफ अपराधों का इजाफा हो गया है. हाथरस कांड के बाद बलरामपुर, आजमगढ़ एवं बुलंदशहर में घटनाएं सामने आईं. अब भदोही जनपद में भी 14 वर्षीय एक लड़की की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
rape in bhadhoi

भदोही में नाबालिग की हत्या( Photo Credit : @bhadohipolice)

उत्तर प्रदेश में इन दिनों महिलाओं के खिलाफ अपराधों का इजाफा हो गया है. हाथरस कांड के बाद बलरामपुर, आजमगढ़ एवं बुलंदशहर में घटनाएं सामने आईं. अब भदोही जनपद में भी 14 वर्षीय एक लड़की की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई है. आरोपियों ने युवती का सिर कुचल डाला है. खेत में नाबालिग का शव मिला है. इस मामले में लड़की के घरवालों ने रेप के बाद बेटी की हत्या की आशंका जाहिर की है. वहीं, स्थानीय पुलिस रेप समेत अन्य बिंदुओं पर मामले जांच कर रही है.

Advertisment

भदोही जिले में बृहस्पतिवार को एक दलित किशोरी का शव एक खेत में मिला. किशोरी के चेहरे और उसके अन्य अंगों पर चाकू से हमला करने के निशान मिले हैं. यह जानकारी पुलिस ने दी. पुलिस के मुताबिक घटना जिले के गोपीगंज थाना इलाके के तिवारी पुर गांव में दोपहर बाद हुई.

पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने बताया कि 14 साल की एक दलित किशोरी दोपहर में शौच को गई थी. उन्होंने बताया कि काफी देर तक नहीं लौटने पर उसका भाई उसे खोजता हुआ पहुंचा तो उसका शव एक खेत में मिला. उन्होंने बताया की शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ है या नहीं यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा. फिलहाल मौके पर जिले के आला अधिकारी के साथ भारी पुलिस बल तैनात है. पुलिस अधीक्षक के मुताबिक अपराधियों की खोजबीन की जा रही है.

Source : News Nation Bureau

UP CM Yogi Adityanath UP News up rape latest news Bhadohi News hathras news rape in bhadohi family
      
Advertisment