/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/29/88-gangrape.jpg)
मथुरा: दोस्तों के साथ मिलकर पति ने पत्नी का किया गैंगरेप
मथुरा के राया जिले में एक महिला के साथ सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया है। पीड़िता ने बताया कि उसके पति ने उसे अगवा कर दोस्तों के साथ मिलकर उसका रेप किया।
पीडि़ता की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार उसकी शादी तीन साल पहले राया के एक युवक के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही पति और ससुराल पक्ष उसे दहेज के लिए प्रताडि़त करते थे। जब बात बढ़ गई तो पीडि़ता अपने मायके में आकर रहने लगी। वहां स्कूल में पढ़ाकर गुजारा करने लगी।
Woman allegedly gangraped by four men in Mathura's Raya, police register case and begin investigation pic.twitter.com/5ewGDi3v6Z
— ANI UP (@ANINewsUP) September 29, 2017
यह भी पढ़ें : बीकानेर में गैंगरेप, अगवा कर 23 लोगों ने किया दुष्कर्म
महिला का आरोप है कि 25 सितंबर को जब वह अपने स्कूल से पढ़ाकर लौट रही थी तो उसके पति ने अपने दोस्तों की मदद से उसे अगवा कर लिया और कार में उसके साथ बलात्कार किया।
इसके बाद उसने कार में साथ चल रहे अपने दोस्तों को उसे सौंप दिया जहां से उसे एक खंडहर मकान में ले गए और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी उसे कार से फेंककर चले गए।
मामले में गुरुवार को रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने पीडि़ता के पति और उसके साथी विनोद उर्फ बिट्टू को गिरफ्तार कर लिया है। दो आरोपी अभी फरार हैं। पुलिस अभी उनकी तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें : सीकर गैंगरेप : आठवी की छात्रा के साथ दुष्कर्म, आरोपी फरार
Source : News Nation Bureau