उत्तर प्रदेश: योगी सरकार में बेटियां असुरक्षित, सहारनपुर में छेड़छाड़ से तंग 30 छात्राओं ने छोड़ी पढ़ाई

बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा देने वाली मोदी-योगी सरकार मे बेटियां पढ़ाई छोडकर घर बैठने को मजबूर हो रही है। कारगिल युद्ध में देश की सुरक्षा के लिए जान देने वाले शहीद बिन्दरपाल के गांव कांसेपुर बहरामपुर की बेटियां सुरक्षित नही है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
उत्तर प्रदेश: योगी सरकार में बेटियां असुरक्षित, सहारनपुर में छेड़छाड़ से तंग 30  छात्राओं ने छोड़ी पढ़ाई

सहारनपुर में छेड़छाड़ से तंग आकर 30 छात्राओं ने छोड़ी पढ़ाई

बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा देने वाली मोदी-योगी सरकार मे बेटियां पढ़ाई छोडकर घर बैठने को मजबूर हो रही है। जहां एक ओर योगी सरकार एन्टी रोमियो स्क्वायड के जरिये छेडछाड की घटनाओ को अंजाम देने वाले मनचलों को सबक सिखाने का दावा कर रही है वहीं 30 लड़कियों के एक साथ पढ़ाई छोडने के फैसले से इस दावे की हवा निकलती दिखाई दे रही है।

Advertisment

कारगिल युद्ध में देश की सुरक्षा के लिए जान देने वाले शहीद बिन्दरपाल के गांव कांसेपुर बहरामपुर की बेटियां सुरक्षित नही है।

दरअसल, सहारनपुर जिले के बेहट इलाके के गांव कांसेपुर बहरामपुर में कोई इंटर कालेज नही है। जूनियर स्कूल में पढ़ने के बाद गांव के छात्र-छात्राएं आगे की पढ़ाई के लिये पड़ोस के गांव कम्बो हमाजारा स्तिथ यमुना खादर इंटर कालेज जाती है।

गांव की करीब 70-80 छात्र-छात्राएं इस कॉलेज में शिक्षा ग्रहण करने जाती है। लेकिन पिछले 10 दिनों से यहां के हालात जुदा है। काँसेपुर से कोई भी छात्र-छात्रा कालेज नही जा रहा है।

यह भी पढ़ें : इलाहाबाद गैंगरेप : यूपी में हुआ 'निर्भया कांड', दुष्कर्म कर प्राइवेट पार्ट में डाला तेजाब

छात्राओं के अनुसार कालेज में बढ़ रही छेड़ खानी की घटनाओं से परेशान होकर स्कूल को छोड़ना पड़ रहा है। छात्राओं के इस कदम पर छात्रों ने भी अपना समर्थन दिया है और लड़को ने भी स्कूल न जाने का एलान किया है।

छात्राओं का कहना है कि कॉलेज को चारदीवारी और कॉलेज के आसपास मनचलों द्वारा को जाने वाली छेड़छाड़ की शिकायत जब कालेज के प्रधानाचार्य से की गई तो उन्होंने कालेज की बदनामी होने की बात कहते हुए छात्राओं को चुप रहने को कहा।

आरोप ये भी है कि जब अभिभावक इस मामले को लेकर प्रधानाचार्य से मिले तो उन्हें भी उल्टे पांव वापस कर दिया गया। पूरे मामले को लेकर ग्रामीणों में भी गुस्सा है और अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंता है।

वहीं इस पूरे मामले पर एसपी देहात का कहना है कि गांव मे पुलिस भेज दी गयी है और छात्राओं से आरोपियों के बारे में जानकारी कली जा रही है।

एसपी का कहना है कि छात्राओं के साथ किसी भी तरह की बदसलूकी को बर्दाश्त नही किया जाएगा और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश: रामपुर में दारोगा ने 6 साल की बच्ची से की रेप की कोशिश

Source : News Nation Bureau

Beti Bachao Beti Padhao Saharanpur
      
Advertisment