राजस्थान के सीकर जिले में आठवीं की एक छात्रा का अपहरण कर गैंगरेप का मामला सामने आया है। बस से आ रही छात्रा को गावडी इलाके के नजदीक दो युवकों ने बस से उतारा और अपनी बाइक पर अपहरण कर ले गए।
गौरतलब है कि यह घटना मंगलवार की शाम को तब हुई जब लड़की अपने पिता के लिए दवाई लेकर वापस बस से घर आ रही थी। जहां गावडी इलाके के नजदीक दो युवकों ने उसे बस से उतारा और अपनी बाइक पर जबरदस्ती बिठा कर ले गए।
छात्रा ने इसका विरोध किया, लेकिन जब तक लोग इस विरोध को समझ पाते इससे पहले ही दोनों युवक छात्रा को लेकर फरार हो गए थे।
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: मथुरा में नाबालिग लड़की के साथ पुलिस वालों ने किया गैंगरेप
गांव से करीब तीन से चार किलोमीटर दूर जंगल में ले जाकर दोनों ने छात्रा के साथ गैंगरेप किया। इसी दौरान वहां बकरियां चरा रहे कुछ लोगों ने छात्रा की चीख सुनी और दोनों युवकों को वहां से भगाया।
बाद में पुलिस को इसकी सूचना दी गई। सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। छात्रा का मेडिकल कराया गया है। आपको बता दें कि लड़की आठवीं कक्षा की छात्रा है और सीकर के नीम का थाना इलाके में रहती है।
यह भी पढ़ें: यूपी: एक और संत रेप केस में गिरफ्तार, पीड़िता को 8 महीने रखा था बंधक बनाकर
Source : News Nation Bureau