/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/28/42-Kerala-girl-death.jpg)
केरल में 7 साल की बच्ची की हत्या
केरल में कथित तौर पर लापता एक 7 साल की बच्ची गुरुवार को कोल्लम में मृत पाई गई।
इसके बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है। दरअसल लड़की ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकली थी लेकिन फिर समय पर न लौटने पर उसकी तलाश में जुटे परिजनों को नाकामी मिली तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक पीड़िता की मां ने येरूर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी बेटी ट्यूशन के बाद घर नहीं लौटी है।
अधिकारी ने बताया, 'उसकी मां ने बच्ची को एक परिचित को ट्यूशन सेंटर ले जाने के लिए सौंपा था। वह व्यक्ति कथित तौर पर हिरासत में है और उससे पूछताछ की जा रही है।'
#Visuals Kerala: Body of 7-yr-old girl found in a rubber estate in Kollam's Kulathupuzha; Relative Rajesh arrested on charges of rape&murder pic.twitter.com/RL5WJe5WQC
— ANI (@ANI) September 28, 2017
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इसके अलावा पुलिस ने रिश्तेदार राजेश के खिलाफ बलात्कार और हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें: 'सेक्सी दुर्गा' फिल्मोत्सव के लिए नामंजूर, निर्देशक सनल कुमार शशिधरन ने छेड़ी लड़ाई
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau