सीकर के अजीतगढ थाना इलाके के बास गांव के स्कूल में गुरू और शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना हुई है। जनता बाल निकेतन स्कूल के संचालक व एक शिक्षक पर बारहवी कक्षा की छात्रा को साथ सामूहिक दुष्कर्म करने को मामला सामने आया है।
जानकारी के अनुसार बारहवी कक्षा की छात्रा से स्कूल संचालक जगदीश व शिक्षक जगत सिंह पिछले काफी दिनों से दुष्कर्म कर रहे थे। कुछ समय बाद जब पीड़िता गर्भवती हो गई तब दोनों ने उसे शाहपुरा के निजी अस्पताल में भर्ती करवाकर गर्भपात करवा दिया।
यह भी पढ़ें: जोधपुर में इलेक्ट्रॉनिक शोरूम के मालिक की गोली मार कर हत्या
घर पहुंचकर जब पीड़िता को अधिक रक्तस्राव होने लगा तो उसके परिजनों ने अजीतगढ अस्प्ताल में उसे भर्ती कराया। अस्पताल में परिजनों को बालिका से दुष्कर्म के बाद गर्भपात कराने की बात बताई गई।अभी पीड़िता की हालत गंभीर है और उसे जयपुर रेफर किया गया है।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ अजीतगढ थाने में मामला दर्ज कर लिया है और तलाश जारी है।
यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश: मां की फोटो देखकर पिघला पॉकेटमार का दिल, वापस किया पर्स
Source : News Nation Bureau