बेंगलुरु के निजी स्कूल में एक सेक्यूरिटी गार्ड द्वारा एक चार वर्षीय लड़की के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। बच्ची को तत्काल ही एक क्लिनिक में ले जाया गया जहां से उसे एम.एस. रमियां अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बताया कि अभी मेडिकल रिपोर्ट नही आई है।
पुलिस उपायुक्त चेतन सिंह राठौर ने कहा कि आरोपी ओबलाश को गिरफ्तार कर लिया गया है और अभी पूछताछ जारी हैं।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: डॉक्टर्स में नही बाबा में विश्वास करते हैं प्रदेश गृहमंत्री रामसेवक पैकरा
पुलिस ने बताया कि यह मामला तब प्रकाश में आया जब बच्ची ने अपने माता-पिता से कहा कि वह उल्टी की तरह महसूस कर रही है। जब माता-पिता ने उससे पूछा कि क्या गड़बड़ है, तो बच्ची ने बताया कि स्कूल के सुरक्षा गार्ड ने उसे गलत तरीके से छुआ है।
चेतन सिंह ने कहा, 'स्कूल में सीसीटीवी कैमरे हैं। हम अपराध का पता लगाने के लिए फुटेज देख रहे हैं।' पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बाल यौन उत्पीड़न अधिनियम (पीओसीएसओ एक्ट) 2012 के तहत केस दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें: अवैध संबंध की खातिर पति की करवाई पत्नी ने हत्या, एक लाख की दी थी सुपारी
Source : News Nation Bureau