30 रेप और 15 हत्या के आरोपी 'साइको किलर' ने जेल में की ख़ुदकुशी, ब्लेड से रेता गला

अपराधों की दुनिया का कुख्यात अपराधी एम जयशंकर ने बेंगलुरू के परप्पन्ना अग्रहारा जेल में आत्महत्या कर ली।

अपराधों की दुनिया का कुख्यात अपराधी एम जयशंकर ने बेंगलुरू के परप्पन्ना अग्रहारा जेल में आत्महत्या कर ली।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
30 रेप और 15 हत्या के आरोपी 'साइको किलर' ने जेल में की ख़ुदकुशी, ब्लेड से रेता गला

कुख्यात अपराधी एम जयशंकर

अपराधों की दुनिया का कुख्यात अपराधी एम जयशंकर ने बेंगलुरू के परप्पन्ना अग्रहारा जेल में आत्महत्या कर ली 30 से ज्यादा हत्या और बालात्कार मामलों से देश को हिला देने वाले जयशंकर ने ब्लेड से गला रेतकर ख़ुदकुशी कर ली।

Advertisment

खून से लथपथ जयशंकर को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया तमिलनाडु और कर्नाटक के कुख्यात अपराधी पर पिछले साल 'साइको शंकर' नाम से फिल्म बनी थी

इससे पहले सीरियल साइको किलर जेल कई बार भागने की कोशिश कर चुका था साल 2013 में पुलिस ने फरार हुए जयशंकर को दोबारा गिरफ्तार किया

जेल प्रशासन ने जयशंकर की मौत की जांच के आदेश दिए हैं बता दें कि तमिलनाडु के सालेम के रहने वाले कुख्यात ‌किलर एम जयशंकर पर रेप और हत्याओं जैसे गंभीर आरोप है।

और पढ़ें: श्रीदेवी का 50 साल का बेमिसाल सिनेमाई सफर, सितारों में बिखरी 'चांदनी'

पेशे से ट्रक ड्राइवर जयशंकर की साल 2011 में शादी हुई थी। जयशंकर ने साल 2008 में अपराध की दुनिया में कदम रखा।

जुलाई 2009 को जयशंकर ने 45 वर्षीय महिला के साथ बलात्कार की कोशिश के बाद मौत के घाट उतार दिया था।  अगस्त 2009 में उसने 12 महिलाओं के साथ रेप करके उनकी हत्या कर दी जयशंकर जेल में दस साल की सजा काट रहा था

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Serial Killer Jaishankar
Advertisment