बेंगलुरु: एक निजी होटल के 19 वे माले से कूदाकर की आत्महत्या, 28 साल के शख्स ने दी जान

बेंगलुरु: एक निजी होटल के 19 वे माले से कूदाकर की आत्महत्या, 28 साल के शख्स ने दी जान

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Bengaluru  sucide

Bengaluru sucide( Photo Credit : social media)

आइटी सिटी बेंगलुरु के माधव नगर इलाके में स्थित एक बड़े निजी होटल में रहने वाले एक शख्स ने होटल के 19 वें माले से छलांग लगा दी.  मृतक की पहचान 28 साल के शरण के रूप में हुई है. शरण ने कल ही होटल में चेक इन किया था. शरण मूल रूप से तमिलनाडु का निवासी था. ऐसा बताया जा रहा है कि शरण करीब आधे घंटे तक बालकनी में मौजूद था. वह टहल रहा था. मगर जब सिक्योरिटी गार्ड ने सवाल किया तो उसने किसी तरह का जवाब नहीं दिया. शरण ने आत्महत्या क्यों की, इसकी वजह अभी तक नहीं पता चल पाई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है. 

Advertisment

Source : News Nation Bureau

Bengaluru sucide Bengaluru
      
Advertisment