/newsnation/media/post_attachments/images/2017/08/14/44-bengal.jpg)
प्रतीकात्मक चित्र
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच हथियारों के एक सौदागर को गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से बड़ी मात्रा में हथियार जब्त किए गए हैं। हथियार कोलकाता से करीब 200 किलोमीटर दूर मुर्शिदाबाद जिले के बहरामपुर में रविवार रात जब्त किए गए।
यह भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल: ऑनलाइन 'ब्लू व्हेल' गेम ने ली एक और बच्चे की जान!
बहरामपुर पुलिस स्टेशन के प्रभारी ने आईएएनएस को बताया, 'नदिया जिले के तेहत्ता निवासी धीरेन हलदर (38) को रविवार रात बहरामपुर से गिरफ्तार किया गया। हमने उसके पास से 5 एमएम की पांच पिस्तौल, दो वन शटर व एक दोनाली बंदूक के साथ-साथ 150 कारतूस भी बरामद किए।'
उन्होंने कहा, 'मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं और पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। आरोपी के पास से एक लाख रुपये नकद भी बरामद किए गए हैं। आरोपी को सोमवार को बहरामपुर अदालत में पेश किया गया। साथ ही उसे सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।'
पुलिस के अनुसार, हलदर ने पूछताछ के दौरान माना कि उसने सभी हथियार मालदा से जुटाए और इनकी तस्करी वह बांग्लादेश में करने वाला था।
यह भी पढ़ें : लुकआउट नोटिस मामला: कार्ति चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट से झटका, हाईकोर्ट के आदेश पर रोक
HIGHLIGHTS
- दूर मुर्शिदाबाद जिले के बहरामपुर में रविवार रात हथियार जब्त किए गए
- 5 एमएम की पांच पिस्तौल, दो वन शटर व एक दोनाली बंदूक के साथ-साथ 150 कारतूस बरामद किए
- इनकी तस्करी वह बांग्लादेश में करने वाले थे
Source : IANS