मात्र 10 रुपये की आइसक्रीम को लेकर पिता की हत्या, बच्चों के सामने बर्फ तोड़ने वाले सूजे से किए कई वार 

पिता से मासूम बच्चे आइसक्रीम की जिद कर रहे थे, पैसे न होने पर बढ़ी बहस, कहासुनी में आइसक्रीम वाले ने सूजे से​ किए कई वार

पिता से मासूम बच्चे आइसक्रीम की जिद कर रहे थे, पैसे न होने पर बढ़ी बहस, कहासुनी में आइसक्रीम वाले ने सूजे से​ किए कई वार

author-image
Mohit Saxena
New Update
father murdered over ice cream

father murdered over ice cream( Photo Credit : social media)

बरेली में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. मात्र 10 रुपए को लेकर युवक को बेरहमी से मार दिया. उसके पास आइसक्रीम खरीदने को लेकर पैसे नही थे. उसके मासूम तीन बच्चे आइसक्रीम की जिद कर रहे थे. अतिरिक्त 10 रुपए न देने पर उसकी आइसक्रीम वाले से कहासुनी हो गई. इसी बहस में बर्फ को तोड़ने वाले सूजे से युवक पर ताबड़तोड़ वार करके उसकी हत्या कर दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. यह दिल दिल दहला देने वाली घटना बरेली के थाने फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव की है. यहां पर आइसक्रीम को लेकर हुए मामूली विवाद में बर्फ तोड़ने वाला सूजा घोपकर युवक की हत्या कर दी गई.

Advertisment

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आरोपी को गिराफ्तार करके जेल भेजा गया है. इस हत्या के बाद तीन मासूमों के सिर से पिता का साया उठ गया है. पूरे गांव में मातम देखा गया. 

ये भी पढ़ें: संजय सिंह के आश्वासन के बाद भी नहीं रुकीं स्वाति मालीवाल, ये देखकर विभव के खिलाफ दर्ज कराई​ शिकायत  

बुधवार की बात है कि शाम को साढ़े चार बजे शेर सिंह मोहल्ला ठाकुरद्वारा वार्ड नंबर 6 कस्बा फतेहगंज पश्चिमी बरेली में आइसक्रीम बेच रहा था. संजू के पास दस रुपये थे. उसके बच्चे आइसक्रीम के लिए उससे जिद कर रहे थे. उसने कहा कि पांच पांच रुपये की आइसक्रीम दे दो. इस पर आइक्रीम वाले ने पांच रुपये की आइसक्रीम देने से मना कर दिया. इस पर संजू ने आसक्रीम वाले को वहां से जाने कहा. क्योंकि उसके बच्चे जिद कर रहे थे. 

इस बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई. गुस्से में शेर सिंह ने बर्फ तोड़ने वाले सूजे से संजू पर कई वार किए. इससे संजू गंभीर रूप से घायल हो गया. वह जमीन पर​ गिर पड़ा. एम्बुलेंस उसे बरेली के सरकारी अस्पताल में लेकर पहुंची. मगर उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया.  पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक संजू के भाई ने बताया कि चार भाइयों में तीसरे नंबर का भाई था संजू. उसकी पत्नी भूरी की चार साल पहले मौत हो गई. तीन लडकियां हैं. बड़ी बेटी शशि 12 बर्ष मुस्कान 9 वर्ष, सीमा आठी बर्ष की है. सभी का मजदूरी करके संजू पालन पोषण करता था. अब बच्चों पर से मां बाप का साया उठ गया है.

Source : News Nation Bureau

newsnation father murdered over ice cream father murdered Indian student stabbed multiple times murder for icecream
Advertisment