गुजरातः 'सिंह' टाइटल रखने पर 4 लोगों ने ओबीसी युवक की मुड़वाई मूंछ, एक आरोपी गिरफ्तार

गुजरात में गुरुवार को एक अजीबो-गरीब खबर सामने आई है। गुजरात के बनासकांठा में एक व्यक्ति की 4 लोगों ने कथित तौर पर मूंछ कटवा दी।

गुजरात में गुरुवार को एक अजीबो-गरीब खबर सामने आई है। गुजरात के बनासकांठा में एक व्यक्ति की 4 लोगों ने कथित तौर पर मूंछ कटवा दी।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
गुजरातः 'सिंह' टाइटल रखने पर 4 लोगों ने ओबीसी युवक की मुड़वाई मूंछ, एक आरोपी गिरफ्तार

गुजरात में गुरुवार को एक अजीबो-गरीब खबर सामने आई है। गुजरात के बनासकांठा में एक व्यक्ति की 4 लोगों ने कथित तौर पर मूंछ कटवा दी।

Advertisment

दरअसल, एक व्यक्ति ओबीसी समुदाय से जुड़ने के बाद अपने नाम के पीछे 'सिंह' लगाने लगा जिसकी वजह से वहां के लोगों ने कथित तौर पर उसकी मूंछ कटवा दी।

पीड़ित व्यक्ति ने इस बात की जानकारी नजदीकी पुलिस स्टेशन में दी।

पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर इस मामले की छानबीन करी और एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने कहा कि तीन अन्य लोगों की खोजबीन जारी है।

और पढ़ेंः पश्चिम बंगाल: BJP दलित कार्यकर्ता की हत्या, पीठ पर लिखा- यही होगा हश्र

Source : News Nation Bureau

gujarat Banaskantha man belonging to OBC community shave moustache by 4 men Singh title
      
Advertisment