3 दिन और 5 कत्ल से दहला बागपत, बदमाशों के आगे पस्त हुई पुलिस, जानें पूरी कहानी

एक युवती कि हत्या कर शव जला दिया गया और गांव के बाहर फेंक बदमाश फ़रार हो गए.

एक युवती कि हत्या कर शव जला दिया गया और गांव के बाहर फेंक बदमाश फ़रार हो गए.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
घर में सो रहे मां बेटे को अज्ञात बदमाशों ने हथौड़े हमलाकर उतारा मौत के घाट

यूपी में एक तरफ ऑपरेशन क्लीन जारी है तो दूसरी ओर क्राइम ग्राफ भी लगातार बढ़ रहा है बागपत में 48 घण्टे की अंदर एक के बाद एक करके हत्या की 5 वारदात सामने आईं हैं. इसमें से जहां सिंचाई विभाग के रिटायर्ड अधिकारी की सरेआम उन्ही की दुकान में घुसकर निर्मम तरीके से काटकर हत्या कर दी गई जबकि देर रात घर से बाहर बुलाकर एक शख़्स को गोलियों से भून दिया गया इसके अलावा एक और युवक को उसके दोस्तों ने गोली मार दी थी, जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. इसी क्रम में एक युवक को बेरहमी से चाकुओं से गोंदकर हत्या कर दी और शव नदी में फेंक दिया गया वही एक युवती कि हत्या कर शव जला दिया गया. सभी वारदातें बागपत के अलग लग थाना क्षेत्रों में अंजाम दी गई है. जिससे साफ जाहिर है कि बागपत पुलिस क्राइम कंट्रोल करने में फेल साबित हो रही है.

Advertisment

दरअसल व्यापारी की हत्या की सनसनीखेज वारदात थाना सिंघवाली अहीर क्षेत्र के अमीननगर क्षेत्र की जहा सिंचाई विभाग के रिटायर्ड अधिकारी भंवर सिंह अपनी परचून की दुकान के बाहर बैठे हुए थे तभी कुछ बदमाश वहां पहुंचे और भंवर सिंह को दुकान के अंदर खींच लिया और सरेआम फावड़े के ताबड़तोड़ वार कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया इस दौरान बदमाशो बड़ी ही बेरहमी से व्यापारी की गर्दन तक फावड़े से काट दी थी. भंवर सिंह पास के ही पुथड गांव के रहने वाले थे और कुछ साल पहले ही सिंचाई विभाग में बड़े बाबू के पद से रिटायर हुए थे और सराय में परचून की दुकान चलाते थे.

यह भी पढ़ें-राजस्थान में एक और मॉब लिंचिंग का मामला आया सामने, युवक को पीटकर मार डाला, जानें क्यों

वही हत्या की अन्य अलग-अलग थाना क्षेत्रों की जहां बीती देर रात थाना चांदीनगर क्षेत्र के खैला गांव मे देर रात एक युवक को घर से बहार बुलाकर गोली मारी गई जबकि व कल बड़ौत कोतवाली क्षेत्र में भी एक युवक उसके दोस्तों द्वारा गोली मारी गई जिसके बाद उन्हें अस्पतालो में भर्ती कराया गया था जहाँ दोनों की मौत हो गई. इसके अलावा थाना बिनोली क्षेत्र में भी वाजिदपुर गांव के एक युवक को चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया गया और शव कृष्णा नदी फेंक दिया गया वही थाना सिंघवाली अहीर क्षेत्र के ही महेशपुर चोपड़ा गांव मे भी कल एक युवती कि हत्या कर शव जला दिया गया और गांव के बाहर फेंक बदमाश फ़रार हो गए. हालांकि पुलिस अभी तक किसी भी मामले में खुलासा नही कर पाई है और तफ़्तीश की बात कहकर पल्ला झाड़ रही है लेकिन सवाल है कि आख़िर पुलिस बदमाशों के सामने पस्त क्यो होती जा रही है.

यह भी पढ़ें-बिहार : बाढ़ पीड़ितों ने की मुआवजे की मांग, सीओ को सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

HIGHLIGHTS

  • बागपत में बदमाशों का कहर
  • 3 दिनों में पांच हत्याएं कोई गिरफ्तारी नहीं
  • पुलिस प्रशासन से बेखौफ हैं अपराधी
Police 5 Murders in 3 days up-police Crime news bagpat crime News Bagpat Police
Advertisment