Ayodhya Crime: जिन्न व जानवर बनाने की धमकी देकर दुष्कर्म करता था तांत्रिक, तंग आकर 2 युवकों लिखी खौफनाक पटकथा

Ayodhya Crime: उत्तर प्रदेश के जनपद अयोध्या से बहुत ही खौफनाक खबर सामने आ रही है. जहां एक तांत्रिक की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Ayodhya Crime: उत्तर प्रदेश के जनपद अयोध्या से बहुत ही खौफनाक खबर सामने आ रही है. जहां एक तांत्रिक की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

author-image
Sunder Singh
New Update
AYODHYA CRIME

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Ayodhya Crime: उत्तर प्रदेश के जनपद अयोध्या से बहुत ही खौफनाक खबर सामने आ रही है. जहां एक तांत्रिक की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जबकि मौके से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद कर ली गई है. बताया जा रहा है कि मृतक तांत्रिक था व गांव के भोले-भाले लोगों को जिन्न व कबूतर या अन्य कोई जानवर बनाने की धमकी देता था. इसी झाड़ फूंक की आड में दुष्कर्म जैसे घिनोने क्राइम को अंजाम देता था. दो युवकों ने तंग आकर उसकी हत्या की प्लानिंग की. फिलहाल दोनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है... 

Advertisment

यह भी पढ़ें : 30 Sep Deadline: 30 सितंबर इन कामों को निपटाना है जरूरी, नहीं तो हो जाएगा फाइनेंशियल नुकसान

पढ़ाई के दौरान हुई थी मुलाकात
जानकारी के मुताबिक हत्या के आरोप में गिरफ्तार दोनों युवक दोस्त हैं. पूर्व में पढ़ाई के लिए रुदौली स्थित एक मदरसे में गए थे. जहां उनकी मुलाकात झांड फूंक करने वाले  हाफिज साकिब से हुई थी. दोनों को साकिब ने रुहानी शक्ति होने का हवाला देखर चुंगल में फंसा लिया. साथ ही दोनों के साथ दुष्कर्म करने लगा. जिससे दोनों युवक तंग आ चुके थे. तभी दोनों ने तांत्रिक की हत्या की पटकथा लिखी. साथ ही प्लानिंग के तहत साकिब का  कुल्हाड़ी से वार कर काम तमाम कर दिया और भोर में बिस्तर समेत पालीथीन के तिरपाल की गठरी में मृतक की बाइक से शव को नहर में फेंकने जा रहे थे. 

आधार कार्ड से हुई पहचान
पुलिस ने आधार कार्ड और बाइक के पंजीकरण से मृतक की शिनाख्त की थी.  मृतक की पटरंगा थाना क्षेत्र निवासी बहन की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की थी.
क्षेत्रीय पुलिस अधिकारियों के मुताबिक हत्या और साक्ष्य छिपाने के मामले की" विवेचना और तहकीकात में जुटे खंडासा थाना प्रभारी मनोज कुमार की टीम ने घटौली गांव स्थित डबल नहर पुलिया के पास से मो. गुलफाम निवासी घटौली थाना खण्डासा,अयोध्या और सलीम निवासी भदाव कल्याणपुर थाना पीपरपुर जनपद अमेठी को गिरफ्तार किया है,,. साथ ही हत्या में प्रयुक्त हथियार को भी बरामद कर लिया गया है.

HIGHLIGHTS

  • मृतक तांत्रिक धर्म विशेष से रखता था ताल्लुख
  • झाड़-फूंक कर किसी को कबूतर तो किसी को जिन्न बनाने की देता था धमकी
  • शारीरिक शोषण से तंग आकर युवकों ने बनाया हत्या का प्लान 

Source : News Nation Bureau

Ayodhya News today ayodhya news ayodhya murder case ayodhya sorcerer murder case ayodhya tantrik murder case ayodhya police
      
Advertisment