उन्नाव में 26 अप्रैल की रात आरा मशीन संचालक पर जानलेवा हमला कर करोड़ों की लूट कांड की घटना से उन्नाव प्रशासन में दहशत है. आरा मशीन संचालक को लखनऊ के ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया था. पुलिस ने घटनास्थल की जांच कर सबूत एकत्र किए थे. एसपी उन्नाव सिद्धार्थ शंकर मीना ने लूट कांड की सच्चाई जानने के लिए सर्विलांस टीम, एसओजी टीम के अलावा बांगरमऊ पुलिस की मदद ली थी. इस पड़ताल में पांच दिन का समय लगा. जांच में सामने आया कि उधारी का पैसा को न चुका पाने के कारण आरा मशीन संचालक ने खुद पर जानलेवा हमला कराया. उसने लूट कांड की कहानी रची थी.
अवैध हथियारों का जखीरा भी बरामद किया
पुलिस ने इस मामले को दो आरोपियों को पकड़ा है. इसके साथ आरा मशीन संचालक के घर से जांच अभियान के दौरान अवैध हथियारों का जखीरा भी बरामद किया है. पुलिस जांच में जुटी है कि यह जखिरा कहां से आया है. आरा संचालक बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला है. उसका नाम अनवररूद्दीन उर्फ राजू है. उसका नाम मनी ट्रेडिंग मेें भी सामने आया है. उस पर करोड़ों का कर्ज चढ़ा हुआ है. ऐसे में पैसे देने वाले लोग उस पर पैसे वापसी का दबाव बना रहे थे. इस दौरान उसने उधारी से बचने के लिए 26 अप्रैल की रात को घर में लूटकांड की कहानी को अंजाम दिया.
इसके लिए हरदोई के रहने वाले दो युवकों को उसने राजी किया. पुलिस को इस गुत्थी को सुलझाने में पांच दिन का समय लग गया. पुलिस के अनुसार, संचालक ने खुद ही इस लूटकांड को रचा था. उसने खुद ही अपने हाथ में गोली मारी. इस समय वह लखनऊ ट्रामा सेंटर में एडमिट है.
आरा मशीन संचालक को रिमांड पर भेजा
सीसीटीवी फुटेज की मदद से हरदोई के दो युवकों को यहां से पकड़ा गया. आरा मशीन संचालक ने पुलिस से पूछताछ में बताया कि उसने युवकों से कहा कि वह छत से दो झोले को फेंकेगा. इन झोलों को लेकर सीसीटीवी कैमरे के सामने से निकल जाना. इन झोलों में कुछ नहीं था. इसमें तकियां भरी हुईं थीं. बताया गया कि लुटेरे नगदी और ज्वैलरी लेकर भागे थे. घर में जब पुलिस ने सर्च अभियान चलाया तो उसे हथियारों का जखीरा बरामद हुआ. पुलिस इन हथियारों की जांच में जुटी है. पुलिस इसके साथ मुख्य आरोपी आरा मशीन संचालक को रिमांड पर लेकर जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है.
Source : News Nation Bureau