logo-image

अजमेर में एटीएम ले उड़े चोर, जांच में जुटी पुलिस

शातिर बदमाश घुघरा गांव स्थित कायड़ रोड पर बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को उखाड़ कर ले गए.

Updated on: 01 Dec 2018, 03:47 PM

नई दिल्ली:

विधानसभा चुनाव 2018 के तहत अजमेर पुलिस की सुरक्षा की पोल खुलती नज़र आ रही है. शातिर बदमाश घुघरा गांव स्थित कायड़ रोड पर बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को उखाड़ कर ले गए. एटीएम के चोरी होने की सूचना मिलते ही आस पास के क्षेत्र में हड़कम्प मच गया. सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस और क्रिस्चनगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर देखा कि अज्ञात चोरों ने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे पर टेप लगा दिया, जिस कारण से कैमरों में रिकॉर्डिंग नहीं हो पाई. पड़ोस के दुकानदार कान सिंह ने बताया कि रात्रि में 2 बजे 4 अज्ञात चोर मारुति वैन लेकर पहुचें, जिसमे बैंक के एटीएम को जड़ सहित उखाड़ कर वैन में रख कर फरार हो गए.

पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चोरो की तलाश शुरू कर दी है. बैंक वालो ने बताया कि एटीएम में 14 लाख 38 हज़ार रुपये की नगदी थी. जिसे अज्ञात चोर एटीएम सहित लेकर फरार हो गए.