झारखंड: कोयला चोरी में विधायक को मिली 3 साल की सजा, विधानसभा सदस्यता रद्द

झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक योगेंद्र प्रसाद की विधासभा सदस्यता 31 जनवरी को रद्द कर दी गई है। विधानसभा ने शनिवार को एक विज्ञप्ति जारी कर इस बात की जानकारी दी है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
झारखंड: कोयला चोरी में विधायक को मिली 3 साल की सजा, विधानसभा सदस्यता रद्द

झारखंड विधानसभा (फाइल फोटो)

झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक योगेंद्र प्रसाद की विधासभा सदस्यता 31 जनवरी को रद्द कर दी गई है। विधानसभा ने शनिवार को एक विज्ञप्ति जारी कर इस बात की जानकारी दी है।

Advertisment

दरअसल रामगढ़ की एक अदालत में उनपर कोयला चोरी के मामले में मुकदमा चल रहा था। कोर्ट ने उन्हें दोषी बताकर तीन साल की सजा सुनाई है।

31 जनवरी को प्रसाद को यह सजा सुनाई गई थी, जिसके बाद झारखंड विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव ने यह कदम उठाया है।

उरांव ने आदेश जारी करते हुए विधायक योगेंद्र की सदस्यता रद्द कर दी।

और पढ़ें: नक्सली कमांडर के मुठभेड़ की कहानी पर विवादों में फंसी पुलिस

और पढ़ें: सौतेली मां ने बेटी को उतारा मौत के घाट, लाश के टुकड़े कर बाथरूम में छुपाया

Source : News Nation Bureau

assembly MLA Coal coal theft 3 year sentence Assembly Membership
      
Advertisment