असम: ट्रेन में दो महिलाओं से रेप और हत्या के मामले में 2 गिरफ्तार

असम कृषि विश्वविद्याल की 21 साल की छात्रा का शव मंगलवार को सिवसागर जिले के सिमलागुड़ी रेलवे स्टेशन की एक ट्रेन में पाया गया।

असम कृषि विश्वविद्याल की 21 साल की छात्रा का शव मंगलवार को सिवसागर जिले के सिमलागुड़ी रेलवे स्टेशन की एक ट्रेन में पाया गया।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
असम: ट्रेन में दो महिलाओं से रेप और हत्या के मामले में 2 गिरफ्तार

असम मेंट्रेन में दो महिलाओं से रेप, हत्या (सांकेतिक चित्र)

असम में पुलिस ने ट्रेन में दो महिलाओं से रेप और उनकी हत्या में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

Advertisment

डिब्रूगढ़ जिले में गुरुवार रात बिकास दास और बिपिन पांडेय को गिरफ्तार किया गया।

असम कृषि विश्वविद्याल की 21 साल की छात्रा का शव मंगलवार को सिवसागर जिले के सिमलागुड़ी रेलवे स्टेशन की एक ट्रेन में पाया गया।

दूसरा शव इसके अगले दिन अवध असम एक्सप्रेस के माल डिब्बे से जोरहाट जिले के मरियानी स्टेशन पर मिला।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'हमने बिकास दास को तिनसुकिया रेलवे स्टेश्न के सीसीटीवी फुटेज में देखने के बाद चिरिंग चापोरी इलाके से गिरफ्तार किया।'

बिकास दास ने अपराध में अपने शामिल होने की बात कबूली और पांडेय की जानकारी दी, जिसे डिब्रूगढ़ स्टेशन से बेंगलुरू जाने वाली ट्रेन से गिरफ्तार किया गया।

अधिकारी ने कहा, 'आरोपियों के अनुसार, पीड़ितों को पहले बेहोश किया गया, इसके बाद उनसे रेप किया और हत्या कर दी गई। उनके शवों को शौचालयों में फेंक दिया गया।'

और पढ़ें: उत्तर प्रदेश: अवध असम एक्सप्रेस से 7 बच्चों को बचाया गया, कथित तस्करी का मामला

Source : IANS

women assam Murder Train rape
      
Advertisment