शुक्रवार को असम के दो बच्चो ने खतरनाक ऑनलाइन गेम 'ब्लू व्हेल' की चपेट मे आकर आत्महत्या की कोशिश की। दोनों बच्चों के हाथों में कट के निशान हैं जिसके बाद दोनों को गुवाहाटी के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक आर तालुकदार ने बताया कि दोनो किशारों की आयु 16 से 17 साल के बीच है। उन्हें अस्पताल के मनोचिकित्सा विभाग में भर्ती कराया गया है और उनकी काउंसलिंग की जा रही है।
यह भी पढ़ें: ब्लू व्हेल गेम ने मदुरई में ली एक और जान, लड़के ने लिखा-'कभी इससे निकल नहीं सकते'
अधीक्षक ने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं रोकने की जिम्मेदारी माता पिता, शिक्षकों एवं समाज की है। इसके अलावा जब इस गेम के पीड़ित के अनुभवों को बार बार दिखाया जाता है तो इससे उन युवाओं में भी इसे खेलने की उत्सुकता पैदा हो जाती है जिनकी इसमें रुचि नहीं होती।
गौरतलब है कि इससे पहले पुडुचेरी सेंट्रल यूनिवर्सिटी के एमबीए स्टूडेंट ने गुरुवार रात ब्लू व्हेल गेम का अंतिम चैलेंज पूरा करते हुए आत्महत्या कर ली थी।
और पढ़ेंः ब्लू व्हेल गेम: दिल्ली HC ने फेसबुक, माइक्रोसॉफ्ट और याहू को गेम का लिंक हटाने का आदेश दिया
Source : News Nation Bureau