दिल्ली: मेजर की पत्नी की हत्या मामले में पुलिस के हाथ लगे अहम सबूत

कार में मृतका के साथ बैठे शख़्स की ठीक से पहचान नहीं हो पा रही है कि वो व्यक्ति कोई सिविलियन था या कोई सेना का जवान।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
दिल्ली: मेजर की पत्नी की हत्या मामले में पुलिस के हाथ लगे अहम सबूत

मेजर की पत्नी हत्याकांड मामले में पुलिस को मिला अहम सुराग (एएनआई)

दिल्ली में एक हाई प्रोफ़ाइल मर्डर का मामला सामने आया है। मेजर की पत्नी का कथित प्रेम संबंधों को लेकर हत्या कर दी गई है।

Advertisment

इस मामले को लेकर छानबीन कर रही पुलिस को बेस अस्पताल के पास से एक सीसीटीवी फुटेज मिला है जिसमें मृतक शैलजा निजी वाहन में किसी शख्स के साथ जाती दिखाई दे रही हैं।

हालांकि कार में मृतका के साथ बैठे शख़्स की ठीक से पहचान नहीं हो पा रही है कि वो व्यक्ति कोई सिविलियन था या कोई सेना का जवान।

हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि पुलिस के हाथ फोन डिटेल को लेकर एक अहम सुराग हाथ लगा है। घटनास्थल से दिल्ली पुलिस ने शैलजा का मोबाइल बरामद किया है। जिससे पता चलता है कि मृतका ने अंतिम कॉल अपने अर्दली को की थी।

कॉल रिकॉर्ड के मुताबिक मृतका ने फोन कर कहा था कि उन्हें अस्पताल में अभी कुछ और वक्त लगेगा, इसलिए उनके पति के आने तक वो घर में ही रहे।

बता दें शनिवार को दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन के पास मेजर अमित द्विवेदी की 30 वर्षीय पत्नी शैलजा का शव सड़क पर मिला था।

पुलिस पूछताछ के दौरान अमित द्विवेदी ने अपने साथी मेजर पर हत्या का शक जताया।

पुलिस का कहना है कि मेजर अमित दिल्ली से पहले दीमापुर में कार्यरत थे। वहीं पर मेजर अमित की पत्नी की दोस्ती एक दूसरे मेजर से हुई।

दो महीने पहले मेजर अमित की दिल्ली में पोस्टिंग हुई जिसके बाद वो यहां आ गए। इसके बावजूद उनकी पत्नी का उस मेजर के साथ लगातार संपर्क बना रहा। मेजर अमित का दावा है कि उन्होंने जब मेजर और पत्नी की दोस्ती का विरोध किया तो उसकी हत्या कर दी गई।

और पढ़ें- दिल्ली में जेडीयू की दो दिवसीय अहम बैठक, आगामी चुनावों पर बनेगी रणनीति

Source : News Nation Bureau

Delhi Cantt murder case Army Major delhi
      
Advertisment