logo-image

मामूली विवाद में चतरा के तिलरा जंगल में असामाजिक तत्वों ने लगाई आग

महुआ चुनने को लेकर हुए विवाद में कुछ ग्रामीणों ने प्रखंड के तिलरा जंगल में आग लगा दी. इससे सैकड़ों पेड़-पौधे खाक हो चुके हैं.

Updated on: 14 Apr 2020, 01:30 PM

चतरा:

झारखंड के चतरा जिले के तिलरा जंगल में कुछ असामाजिक तत्वों ने जंगल में आग लगा दी. आग इतनी भीषण है कि घटना के 24 घंटे बाद भी आग की लपटें तेजी से बढ़ रही हैं. इस आग पर काबू पाने के अभी तक कोई प्यास नहीं किए जा सके हैं. जानकारी के अनुसार महुआ चुनने को लेकर हुए विवाद के बाद कुछ ग्रामीणों ने प्रखंड के तिलरा जंगल में आग लगा दी थी. आग लगने की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को भी दी गई. चौबीस घंटा बीतने के बाद भी अब तक इसे रोकने की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

यह भी पढ़ेंःCoronavirus (Covid-19): भारतीय रेलवे ने 3 मई तक अपनी सभी यात्री सेवाएं निलंबित की

वन विभाग ने जताई चिंता
लगातार बढ़ती आग को देखते हुए वन सुरक्षा समिति के सदस्यों ने इस पर चिंता जताई है. इस आग को बुझाने के लिए अधिकारियों को जल्द कार्रवाई की मांग की गई है. समिति का कहना है कि लोगों ने कुछ पैसों के लालच में जंगल में आग लगा दी. इससे काफी बड़ा नुकसान हो सकता है. अगर इस आग पर जल्द काबू नहीं किया जा सकता तो हजारों पेड़ जमकर खाक हो जाएंगे. अब इस दिशा में जल्द प्रयास शुरू किए जाएंगे.