/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/03/33-smugller.jpg)
पकड़ा गया तस्कर (फोटो ANI)
विशाखापट्नम एयरपोर्ट पर पुलिस ने एक श्रीलंकाई तस्कर को गिरफ्तार किया। जब तस्कर की जांच की गई तो उसके शरीर के अंदर से 14 सोने के बिस्किट बरामद किए गए हैं।
जानकारी के अनुसार एयर यूनिट के कस्टम अधिकारियों ने रविवार को विशाखापट्नम एयरपोर्ट पर संदेह के चलते एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर जांच की गई। जांच में पता चला कि वह व्यक्ति अपने गुदाशय में सोने के बिस्किट छिपा कर ले जा रहा है।
Andhra:Doctors recovered 14 gold biscuits from man who was intercepted by AIU at Vizag airport on suspicion of carrying gold within his body pic.twitter.com/Nnhea9mfx0
— ANI (@ANI) October 3, 2017
आरोपी को तुरंत ही हिरासत में लिया गया। एयरपोर्ट पर ही उसके रेक्टम से 2 सोने की बिस्किट बरामद की गई। जिसके बाद उसके शरीर से सोने के बिस्किट निकालने के लिए उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
तस्कर की पहचान अब्दुल रज्जाक के तौर पर हुई है। हॉस्पिटल में उसके रेक्टम से कुल 12 बिस्किट और निकाले गए। तस्कर से कुल 14 सोने के बिस्किट बरामद किए गए हैं।
और पढ़ें: 38 दिन बाद पकड़ी गई हनीप्रीत, हरियाणा पुलिस कल करेगी कोर्ट में पेश
और पढ़ें: सेल्फी ने ली तीन लोगों की जान, ट्रैक पर आ रही ट्रैन ने रौंदा
Source : News Nation Bureau