Crime News: 8 साल की गुमशुदा बच्ची से 3 नाबालिक लड़कों ने किया बलात्कार, फिर दी मौत

भारत के दक्षिणी राज्य आंध्र प्रदेश से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. जहां नंदयाला जिले में 12 और 13 साल के तीन नाबालिक लड़कों ने कथित तौर पर आठ साल की स्कूली छात्रा के साथ पहले सामूहिक बलात्कार किया.

भारत के दक्षिणी राज्य आंध्र प्रदेश से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. जहां नंदयाला जिले में 12 और 13 साल के तीन नाबालिक लड़कों ने कथित तौर पर आठ साल की स्कूली छात्रा के साथ पहले सामूहिक बलात्कार किया.

author-image
Sourabh Dubey
एडिट
New Update
andhra crime

andhra crime ( Photo Credit : social media)

भारत के दक्षिणी राज्य आंध्र प्रदेश से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. जहां नंदयाला जिले में 12 और 13 साल के तीन नाबालिक लड़कों ने कथित तौर पर आठ साल की स्कूली छात्रा के साथ पहले सामूहिक बलात्कार किया, फिर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने तीनों नाबालिगों को हिरासत में ले लिया है. मामले की शुरुआती तफ्तीश में नाबालिगों ने इकरार-ए-जुर्म करते हुए बताया कि, उन्होंने बच्ची के शव को सिंचाई नहर में फेंक दिया था. 

Advertisment

गौरतलब है कि, इस वारदात को आंध्र की राजधानी अमरावती से 300 किमी दूर मुचुमरी में अंजाम दिया गया है. इतने घंटे बाद भी नाबालिक बच्ची का शव अभी तक बरामद नहीं किया जा सका है. 

आखिरी बार पार्क में नजर आई थी बच्ची 

गौरतलब है कि, 8 साल की नाबालिक बच्ची, कक्षा तीसरी की छात्र थी, बीते रविवार से लापता थी. बेटी की तलाश के लिए उसके पिता ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. पिता ने पुलिस को बताया कि, बच्ची मुचुमरी पार्क में खेल रही थी, हालांकि बहुत देर बीत जाने के बाद भी वह घर नहीं लौटी. इसके बाद पुलिस ने पिता की शिकायत पर बच्ची की तलाश शुरू की और स्थानीय निवासियों से पूछताछ की, मगर कहीं से कोई सुराग हाथ नहीं लगा. 

इसके बाद एक खोजी कुत्ते ने पुलिस को तीन नाबालिग लड़कों तक पहुंचाया. उनमें से दो कक्षा 6 के छात्र हैं, जिनकी उम्र 12 साल है, और एक कक्षा 7 में है और उसकी उम्र 13 साल है. ये तीनों उसी स्कूल के छात्र थे, जहां बच्ची पढ़ती थी. पुलिस ने कहा है कि, पूछताछ के दौरान लड़कों ने बच्ची के साथ बलात्कार करने और उसकी हत्या करने की बात कबूल कर ली.

बच्चों ने पेश किया कबूलनामा

आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि, उन्होंने बच्ची को पार्क में खेलते हुए देखा था, तो वे भी उसके साथ खेलने लगे.. फिर वे उसे मुचुमरी बांध के पास एक सुनसान इलाके में ले गए और बारी-बारी से उसके साथ बलात्कार किय.

पुलिस पूछताछ में लड़कों ने पुलिस को बताया कि, उन्हें डर था कि कहीं बच्ची वारदात की जानकारी उसके माता-पिता को न देदे, इसलिए उन्होंने बच्ची की हत्या कर दी और उसका शव पास की नहर में फेंक दिया. 

मुचुमरी पुलिस स्टेशन के सब-इंस्पेक्टर जयशेखर का कहना है कि, टीम शव की तलाश में जुटी है. काफी मशक्कत के बाद शव नहीं मिल सका है. लिहाजा पुलिस इसे गुमशुदगी के तौर पर देख रही है. 

Source : News Nation Bureau

Andhra Gangrape Nandyala Gangrape-Murder Andhra Minor's Gangrape-Murder
Advertisment