इलाहाबादः रेस्तरां में दलित छात्र की पीटकर हत्या, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

इलाहाबाद के कर्नलगंज थाना क्षेत्र में रेस्टोरेंट मे खाने के विवाद को लेकर कुछ दबंगो द्वारा एलएलबी के एक छात्र की जमकर पिटाई करने के बाद मौत का मामला सामने आया है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
इलाहाबादः रेस्तरां में दलित छात्र की पीटकर हत्या, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

प्रतीकात्मक फोटो

इलाहाबाद के कर्नलगंज थाना क्षेत्र में रेस्टोरेंट मे खाने के विवाद को लेकर कुछ दबंगो द्वारा एलएलबी के एक छात्र की जमकर पिटाई करने के बाद मौत का मामला सामने आया है।

Advertisment

शुक्रवार शाम को हुई इस घटना में बुरी तरह की गयी पिटाई से जख्मी छात्र कोमा में चला गया था जिसके बाद रविवार सुबह उसकी मौत हो गई। पुलिस ने होटल में मौजूद सीसीटीवी फुटेज की मदद से अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी विजय शंकर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।  

गौरतलब है कि प्रतापगढ़ के हथिगवां निवासी दिलीप सरोज ओम गायत्री नगर में किराए के कमरे में रहता था और एलएलबी की पढ़ाई के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था।

यह भी पढ़ें : नहीं मान रहा है पाकिस्तान, राजौरी में फिर तोड़ा सीजफायर, देर रात हुई थी महिला की मौत

शुक्रवार रात अपने दोस्तों के साथ कटरा स्थित कालका रेस्टोरेंट में भोजन करने पहुंचा था। इसी दौरान वहां कुछ और लड़के आये और किसी बात को लेकर दोनों में विवाद होने लगा। बहस के बाद तीनों हाथापाई पर उतर आए।

आरोप है कि हमलावरों ने फोन करके कुछ अन्य लोगों को मौके पर बुला लिया। वहां पहुंचे लगभग 5-6 अन्य लोगों के साथ हमलावरों ने दिलीप को पीटना शुरू कर दिया। हमलावरों के जाने के बाद दिलीप को अस्पताल ले जाया गया जहां रविवार की सुबह दिलीप की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : यूएई में पीएम मोदी ने दोनों देशों के बीच रिश्ते मजबूत करने पर दिया ज़ोर, कहा- हमारा संबंध व्यापार से बढ़कर

Source : News Nation Bureau

Uttar Pradesh HOSPITAL LLB student restaurant
      
Advertisment