/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/12/bomb-disposal-67.jpg)
maulana mohammed mahir( Photo Credit : social media)
अजमेर के रामगंज थाना क्षेत्र में मौजूद मोहम्मदी म​स्जिद में 15 दिन पहले मौलाना मोहम्मद माहिर की हत्या का राज सामने आ गया है. इस हत्या को अंजमा मदरसे में पढ़ने वाले बच्चों ने किया है. इसका खुलासा अजमेर पुलिस ने किया. आजाद नगर स्थि​त खानपुरा की मोहम्मदी मस्जिद के मौलाना मोहम्मद माहिर की हत्या मस्जिद में रहने वाले बच्चों ने की थी. इस केस में पुलिस ने छह नाबालिंगों पूछताछ की. बच्चों की ओर से पुलिस को मिली निशानदेही पर मोबाइल और हत्या में प्रयुक्त रस्सी का उपयोग किया गया है. पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि मौलाना मस्जिद में रहने वाले बच्चों के मोबाइल पर अश्लील वीडियो दिखाकर उनके संग गलत हरकतें करता था. जब पानी सिर से ऊपर निकलने लगा तो बच्चों ने मौलाना को मारने की ठान ली.
इस मामले को लेकर अजमेर जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई कहाना है कि 27 अप्रैल की रात को ढाई से तीन बजे के दौरान मोहम्मदी मस्जिद में रह रहे 32 वर्षीय मौलाना मोहम्मद माहिर का मर्डर कर दिया गया था. हत्या के बाद पुलिस ने मस्जिद में रहने वाले बच्चों से जानकारी जुटाई है, तीन अज्ञात हमलावरों ने लाठी डंडों से पीटकर मौलाना की हत्या करने की बात आई थी. एसपी बिश्नोई ने बताया कि पुलिस टीम ने हर एंगल से मामले की जांच की तो बच्चों द्वारा बताई गई कहानी का कोई परिणाम नहीं निकला तो पुलिस ने बच्चों से दोबारा पूछताछ की.
Source : News Nation Bureau