Advertisment

बंगले पर कब्जे का आरोप, PMO अधिकारी बनकर लोगों ठगने वाले किरण पटेल की पत्नी गिरफ्तार

पीएमओ (प्रधानमंत्री कार्यालय) का अधिकारी बनकर कड़ी सुरक्षा के साथ बुलेटप्रूफ कार चलाने वाले किरण पटेल की पत्नी मालिनी पटेल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने नदियाड से मालिनी को पकड़ा है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Kiran Patel

Kiran Patel ( Photo Credit : social media)

Advertisment

पीएमओ (प्रधानमंत्री कार्यालय) का अधिकारी बनकर कड़ी सुरक्षा के साथ बुलेटप्रूफ कार चलाने वाले किरण पटेल की पत्नी मालिनी पटेल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने नदियाड से मालिनी को पकड़ा है. उसके खिलाफ बंगले पर कब्जे का मामला दर्ज किया गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, किरण पटेल और उसकी पत्नी मालिनी पटेल के विरुद्ध पूर्व मंत्री जवाहर चावड़ा के भाई जगदीश चावड़ा ने शिकायत दर्ज कराई थी. उस पर अहमदाबाद में बंगला हड़पने का मामाला दर्ज किया गया है. अहमदाबाद क्राइम ब्रांच इसकी जांच में जुटी है. अहमदाबाद क्राइम ब्रांच को इस बात की सूचना मिली थी कि मालिनी नदियाड में छिपी हुई है.

इस सूचना को लेकर क्राइम ब्रांच की टीम नडियाद पहुंची. इसके बाद टीम नडियाद पहुंची और मालिनी पटेल को गिरफ्तार करने के लिए कानूनी कार्रवाई आरंभ की. गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में गिरफ्तार किरण पटेल को ट्रांसफर वारंट के साथ अहमदाबाद में लाने का प्रयास किया जा रहा है. 

ये भी पढ़ें: Umesh Pal के परिजनों को अतीक का खौफ, बोले- हत्यारे का खत्म होना जरूरी

किस मामले को लेकर किया गिरफ्तार

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व मंत्री के भाई जगदीश चावड़ा शीलाज में रहते हैं. यहां पर वह प्रापर्टी का काम करते हैं. उनका बांगला शीलाज में नीलकंठ बंगला में मौजूद है. इसे बेचने को लेकर उन्होंने कई परिचितों से बातचीत की. इस सूचना किरण पटेल को मिली. किरण ने जगदीश चावड़ा की पत्नी को कॉल किया. उसने बताया वह बंगले को देखने पहुंचा है. उसने कहा कि जगदीशभाई को बंगले की मरम्मत करानी पड़ेगी. 

किरण पटेल ने जगदीशभाई से बातचीत करके बंगले का नवीनीकरण आरंभ कर दिया. 30-35 लाख में बंगले की मरम्मत का काम आरंभ हो गया. जगदीशभाई जूनागढ़ चले गए. इस बीच किरण पटेल ने बंगले पर अपनी नेम प्लेट को लगा दिया. 

जगदीशभाई ने किरण पर शक जाहिर करते हुए उनसे बंगले का काम पूरा करने को कहा. इस दौरान किरण पटेल काम को अधूरा छोड़ता रहा. बाद में जगदीशभाई यहां पर रहने पहुंचे. इस दौरान अगस्त 2022 में मिर्जापुर कोर्ट से नोटिस मिला. किरण पटेल ने बंगले पर दावा किया. जगदीशभाई ने किरण पटेल और उनकी पत्नी मालिनी पटेल के विरुद्ध धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज की. इस मामले क्राइम ब्रांच जांच आरंभ कर दी.

 

HIGHLIGHTS

  • इस बात की सूचना मिली थी कि मालिनी नदियाड में छिपी हुई है
  • किरण पटेल को ट्रांसफर वारंट के साथ अहमदाबाद लाने का प्रयास 
  • किरण पटेल ने बंगले पर अपनी नेम प्लेट को लगा दिया
newsnation Fake PMO officer Kiran Patel Fake PMO officer Kiran Patel wife Malini Patel arrested in Gujarat Kiran Patel arrested newsnationtv
Advertisment
Advertisment
Advertisment