Jabalpur: पहले मंदिर में माथा टेका...फिर अपराधी ने घर में फेंके दो बम

जबलपुर में एक बदमाश ने एक घर में दो बम फेंके और सबसे हैरानी की बात तो यह है कि बम फेंकने से पहले उसने मंदिर के सामने सिर झुकाया.

जबलपुर में एक बदमाश ने एक घर में दो बम फेंके और सबसे हैरानी की बात तो यह है कि बम फेंकने से पहले उसने मंदिर के सामने सिर झुकाया.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Jabalpur bomb blast

जबलपुर बम ब्लास्ट( Photo Credit : Twitter)

मध्य प्रदेश के जबलपुर से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक बदमाश ने बमबाजी करने से पहले बजरंगबली को प्रणाम किया और फिर एक घर पर दो बम फेंके. इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि अपराधी वारदात को अंजाम देने से पहले एक मंदिर में जाता है और भगवान के सामने सिर झुकाता है. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली है. मिली जानकारी के मुताबिक, घटना जबलपुर के घमापुर की है. यहां भारत सेवक समाज के स्कूल के नजदीक रहने वाले मानसिंह ठाकुर के घर पर बमदमाश ने बम फेंके.

Advertisment

बदमाश ने बम क्यों फेंका?

पुलिस ने बताया कि यह अपराधी इसी इलाके का रहने वाला है, जिसका नाम आनंद ठाकुर है. अनुमान लगाया जा रहा है कि गुंडा टैक्स और रंगदारी न देने पर उसने घटना को अंजाम दिया है. हालांकि, पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है कि मुख्य कारण क्या था? पुलिस हर एंगल से घटना की जांच कर रही है. बम फेंकने की पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया है. वीडियो के मुताबिक, बदमाश एक गली से निकलता है और जैसे ही आगे बढ़ता है तो उसे गली में ही एक मंदिर मिलता है.

ये भी पढ़ें- सिरफिरे युवक ने डंडे से पीटकर दो लोगों की कर दी हत्या, गांव में है दहशत का महौल

परिक्रमा भी करता है बदमाश

बदमाश मंदिर के पास रुक जाता है. इसके बाद वह हाथ जोड़कर मंदिर के बाहर परिक्रमा करते हैं, फिर जमीन पर झुककर प्रणाम करते हैं. इसके बाद वह आगे बढ़ते हैं. कुछ दूर चलने के बाद वह एक घर के बाहर रुकता है. बदमाश उस घर पर दो बम फेंकता है, जिसमें से एक ही बम फटता है. वारदात को अंजाम देने के बाद वह वहां से भाग जाता है. वीडियो में दिख रहा है कि बदमाश ने टोपी और गले में रुमाल पहन रखा है.

इलाके में है डर का माहौल

इस घटना की रिपोर्ट घमापुर थाने में दर्ज कराई गई है. वह अपराधियों से पैसे वसूलता है और छोटे दुकानदारों को भी परेशान करता है. उन पर उनसे भी रंगदारी मांगने का आरोप है. पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी के आधार पर घटना की जांच की जा रही है. वहीं, इस घटना के बाद इलाके में डर का माहौल बना हुआ है.

Source : News Nation Bureau

Bomb Blast Jabalpur Jabalpur Bomb Blast jabalpur news today
      
Advertisment