/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/25/party-16.jpg)
सांकेतिक इमेज ( Photo Credit : google)
Raid In Five Star Hotel: राजस्थान की राजधानी जयपुर से सनसनीखेज खबर सामने आ रही है. जहां एक पांच सितारा होटल में बिना परमीशन के नशा पार्टी का आयोजन किया जा रहा था. मुखबिर की सूचना पर बीती आधी रात को एक साथ 12 थानों की पुलिस ने रेड मारी तो आंखे फटी रह गई. क्योंकि जिस फाइव स्टार होटल में रात को 2 बजे पार्टी का आयोजन किया जा रहा था. वहां हर लड़की के हाथ में शराब का गिलास था. साथ ही लड़का हो या लड़की सभी हुक्के से धुएं के छल्ले बनाते नजर आ रहे थे. पुलिस ने तड़के चार बजे तक वहां से करीब चालीस से ज्यादा लड़के – लड़कियों को हिरासत में लिया.अधिकतर को बसों में भरकर पहले थाने लाया गया और उसके बाद उनके खिलाफ नियमानुसार एक्शन लिया गया.
यह भी पढ़ें : UP Lok Sabha Election 2024: यूपी की 14 सीटों पर आज वोटिंग, ये दिग्गज आजमा रहे भाग्य
आखिर 12 थानों की पुलिस ने एक साथ क्यों मारा छापा
दरअसल, जिस होटल पर रेड मारी गई वह जयपुर के आदर्शनगर इलाके में स्थित है. लेकिन इस रेड की सूचना आदर्श नगर थाने को नहीं दी गई. क्योंकि उस थाने से सूचना लीक होने का डर कहीं न कहीं आलाधिकारियों को था. आदर्श नगर थाने को छोड़ आसपास के करीब बारह थानों की पुलिस जीपें और स्टाफ को भी बुलाया गया. पूरी छापेमारी को जनपद के आलाधिकारियों ने लीड किया. हर कमरे की तलाशी ली गई. साथ ही जहां भी गलत मिला तत्काल हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू की गई. आपको बता दें कि पुलिस को सूचना थी कि इससे भी बड़ा कांड होटल में चल रहा है. इसलिए संबंधित थाने को भी भनक नहीं लगने दी..
हुक्का पीती, जाम छलकाती मिली युवतियां
पुलिस के मुताबिक मौके से लगभग 15 लड़कियों को बरामद किया गया है. सभी लड़कियां जाम छलकाती व हुक्का पीती मदहोश अवस्था में पाई गई थी. आदर्श नगर थाने में लाकर उनके खिलाफ कोटपा एक्ट के तहत एक्शन लिया गया और बाद में जुर्माना कर उन्हें छोड़ दिया गया. यही नहीं 25 से ज्यादा युवकों को भी पकड़ा गया था. ये भी डिस्कों में जाम छलकाते व नाचते हुए पाए गए थे. सभी युवकों के खिलाफ खिलाफ शांति भंग समेत अन्य धाराओं में एक्शन लिया गया है. यहां कमिश्नर के आदेशों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही थी. क्योंकि कमिश्नर ने सिर्फ रात 11 बजे तक ही पब व डिस्को बार खोलने की अनुमती दी हुई है...
HIGHLIGHTS
- 40 से ज्यादा लड़के–लड़कियां बरामद, जाम छलकाती, हुक्का पीती लड़कियां मिली
- बिना परमीशन चल रही थी रेव पार्टी, होटल संचालक के खिलाफ भी कार्रवाई
- मुखबिर की सूचना पर 12 थानों की पुलिस ने 2 बजे मारी 5 स्टार होटल में रेड
Source : News Nation Bureau