लॉज के कमरे में घुसकर युवकों ने कपल को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, अलग-अलग धर्म के हैं युवक-युवती

कपल के साथ मारपीट की घटना हावेरी जिले के हनागल तालुका में सामने आई है. बता दें कि हावेरी जिले में एक महीने के भीतर यह दूसरी घटना है.

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
crime

कर्नाटक में कांड( Photo Credit : फाइल फोटो)

कर्नाटक में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पर एक लॉज के कमरे में घुसकर 6 युवकों ने कपल की जमकर पिटाई कर दी गई. लड़का-लड़की का अपराध सिर्फ इतना था कि ये दोनों अलग-अलग धर्म से थे. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में मारपीट करते हुए देखा जा सकता है. हैरान करने वाली बात ये है कि आरोपियों ने वीडियो खुद ही शूट किया और फिर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. कपल के साथ मारपीट की घटना हावेरी जिले के हनागल तालुका में सामने आई है. बता दें कि हावेरी जिले में एक महीने के भीतर यह दूसरी घटना है. पिछले दिनों कुछ युवकों ने दो चचेरे भाई-बहनों की गलती से अलग-अलग धर्मों को समझकर पीटा था. 

Advertisment

Source : News Nation Bureau

love couple Video viral lodge the youth chased assault and invasion Young Couple
      
Advertisment