दो गुटों में विवाद के बाद पथराव, तीन बाइक में लगाई आग, इलाके में तनाव

रामनवमी शोभायात्रा की झांकियों पर वापस लौटते समय एक पक्ष ने पथराव कर दिया. दोनों पक्षों के बीच पथराव में कई घरों के खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गईं

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
दो गुटों में विवाद के बाद पथराव, तीन बाइक में लगाई आग, इलाके में तनाव

फाइल फोटो

शहर के सूरसागर में व्यापारियों के मोहल्ले में तीन दिन पहले दो गुटों के बीच हुए झगड़े ने शनिवार शाम को सांप्रदायिक उपद्रव का रूप ले लिया. माहौल तब बिगड़ा जब रामनवमी शोभायात्रा की झांकियों पर वापस लौटते समय एक पक्ष ने पथराव कर दिया. दोनों पक्षों के बीच पथराव में कई घरों के खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गईं. लोगों ने तीन बाइकों को आग लगा दी, जिससे क्षेत्र में दहशत और तनाव का माहौल बन गया. मौके पर पहुंची पुलिस पर भी लोगों ने पथराव किया.

Advertisment

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के इंदौर पुलिस ने थाने के नजदीक एक कटी हुई लाश बरामद की

पुलिस के साथ आरएसी एवं एसटीएफ के जवान भी मौके पर पहुंचे. सूचना पर जोधपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ सहित कई आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. सूरसागर थाना क्षेत्र में व्यापारियों के मोहल्ले में गुरुवार को युवकों के दो गुटों के बीच विवाद हो गया था. विवाद के बाद एक पक्ष ने युवक की बाइक क्षतिग्रस्त कर दी थी. विवाद की रंजिश को लेकर शनिवार शाम को रामनवमी शोभायात्रा से वापस लौट रही झांकियों पर एक पक्ष ने पथराव कर दिया. इससे दोनों पक्षों के बीच विवाद ने सांप्रदायिक उपद्रव का रूप ले लिया. पथराव में कुछ लोगों के साथ पुलिसकर्मियों को भी चोट लगी. हालांकि कोई गंभीर रुप से घायल नहीं हुआ. इधर, पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ, दोनों डीसीपी, एडीसीपी ने पुलिस जाब्ते के साथ एसटीएफ को भी मौके पर तैनात किया गया है. पुलिस शांति बनाए रखने के लिए लोगों को समझा रही है. पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया. इस दौरान युवकों के परिजनों विरोध किया. इधर जनप्रतिनिधियों ने भी मौके पर पहुंच मामले को शांत करने का प्रयास किया.

यह भी देखें: Crime control: कृष्ण की नगरी मथुरा में महिला पुलिसकर्मी पर बदमाशों ने फेंका तेजाब, देखें क्राइम से जुड़ी छोटी-बड़ी खबरें

Source : News Nation Bureau

Fire tension two groups pelted stones Police Dispute Ramnavmi
      
Advertisment