पिता का एक महिला से चल रहा था अफेयर, बेटियों ने चलती कार से उतारकर धुना, देखें Video

Video viral : राजस्थान में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है. आपने आशिक प्रेमी या प्रेमिका को मार खाते देखे होंगे, लेकिन यह नहीं देखा होगा कि बड़ी-बड़ी बेटियों ने सरेराह अपने पिता की प्रेमिका को पीटा है.

Video viral : राजस्थान में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है. आपने आशिक प्रेमी या प्रेमिका को मार खाते देखे होंगे, लेकिन यह नहीं देखा होगा कि बड़ी-बड़ी बेटियों ने सरेराह अपने पिता की प्रेमिका को पीटा है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
affair Video

पिता का एक महिला से चल रहा था अफेयर( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Video viral : राजस्थान में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है. आपने आशिक प्रेमी या प्रेमिका को मार खाते देखे होंगे, लेकिन यह नहीं देखा होगा कि बड़ी-बड़ी बेटियों ने सरेराह अपने पिता की प्रेमिका को पीटा है. भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर उपखंड क्षेत्र में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. दो युवतियों ने कार में सवार अपने पिता को किसी महिला के साथ जाते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया. गुस्से से लाल दोनों युवतियों ने अपने पिता की कथित महिला मित्र की जमकर पिटाई कर दी. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है. 

Advertisment

उपखंड के हनुमान नगर थाना क्षेत्र में हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद दोनों पक्ष मौके से रवाना हो गए. जानकारी के अनुसार, कुचलवाड़ा रोड पर दो युवतियां दौड़कर अचानक एक कार के आगे खड़ी हो गईं. इस दौरान कार को भगाने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने उस कार को आगे जाने से रोका दिया. युवतियों का दावा था कि कार में उसके पिता हैं और उनके पास में एक महिला जो उनकी प्रेमिका बैठी हैं. कई महीनों से महिला व उसके पिता का अफेयर चल रहा है.

इसके कारण उनके घर में अशांति का माहौल हो गया है. इस दौरान युवतियों ने कार से अपने पिता को बाहर निकाल कर जमकर खरी-खोटी सुनाई. वहीं, महिला को भी बाहर निकाल कर उसकी जमकर पिटाई भी की गई. इस दौरान लोगों ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया, लेकिन मौका पाकर आरोपी महिला मौके से फरार हो गई. इस मारपीट से कुचलवाडा रोड पर जाम की स्थिति बन गई.

Rajasthan Lover father affair with woman rajasthan Video Viral father affair India affair Daughters beat father girlfriend
Advertisment