नाबालिग से दुष्कर्म और जबरन धर्म-परिवर्तन के बाद, आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

बलिया जिले में एक नाबालिग के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म करने, उसका अश्लील वीडियो बनाने और शादी के लिए जबरन धर्म-परिवर्तन का दबाव बनाने के आरोप में एक 22-वर्षीय शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

author-image
Ravindra Singh
New Update
rape sill out

सांकेतिक चित्र( Photo Credit : आईएएनएस)

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक नाबालिग के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म करने, उसका अश्लील वीडियो बनाने और शादी के लिए जबरन धर्म-परिवर्तन का दबाव बनाने के आरोप में एक 22-वर्षीय शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी व उसके पिता को पुलिस ने मंगलवार को उस समय गिरफ्तार किया जब वे फरार होने की कोशिश कर रहे थे. उस पर पॉक्सो कानून की विभिन्न धाराओं के अलावा दुष्कर्म और अवैध रूप से धर्म परिवर्तन कराने का मामला दर्ज किया गया है.

Advertisment

बलिया के पुलिस अधीक्षक विपिन टाडा ने कहा कि एक मुस्लिम युवक 11 जनवरी को उस नाबालिग के घर में जबरन घुस आया और उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद उसने अश्लील वीडियो बनाकर धर्म परिवर्तन के लिए उस पर दबाव बनाया.

पुलिस के मुताबिक, 13 जनवरी को उस बालिका ने अपने साथ हुए इस अमानवीय अपराध की जानकारी अपने पैरंट्स को दी. चूंकि आरोपी और उसका परिवार दबंग है, इसलिए लड़की के घर वाले उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने का साहस नहीं जुटा पा रहे थे.

अंत में सोमवार को पीड़ित लड़की के पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई जिसके आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

Source : News Nation Bureau

Minor Forcefully Convertion Minor raped in UP Forcefuly Conversion of Minor Rape With Minor up Crime news up-police
      
Advertisment