Advertisment

दुबई से आ रहा था IMA घोटाले का मुख्‍य आरोपी मंसूर खान, दिल्‍ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार

मंसूर खान दुबई से दिल्‍ली आ रहा था, जिसकी भनक प्रवर्तन निदेशालय की टीम को लग गई थी. वह एयर इंडिया की विमान संख्‍या AI916 से दिल्‍ली आ रहा था.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
दुबई से आ रहा था IMA घोटाले का मुख्‍य आरोपी मंसूर खान, दिल्‍ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार

पोंजी घोटाले का आरोपी मंसूर खान (ANI)

Advertisment

आई मॉनिटरी अडवाइजर (IMA,पोंजी स्कीम) के संस्‍थापक मंसूर खान को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया. दिल्‍ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से मंसूर खान को प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद मंसूर खान को दिल्ली स्थित प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर ले जाया गया है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है. मंसूर खान दुबई से दिल्‍ली आ रहा था, जिसकी भनक प्रवर्तन निदेशालय की टीम को लग गई थी. वह एयर इंडिया की विमान संख्‍या AI916 से दिल्‍ली आ रहा था.

यह भी पढ़ें : बेशर्म पाकिस्तान को मगर शर्म नहीं आती, आतंकी हाफिज सईद को लेकर सामने आई यह बड़ी बात

क्‍या है आईएमए घोटाला : पोंजी स्कीम एक तरह की धोखाधड़ी है, जिसमें निवेशकों को लुभाने के लिए नए निवेशकों से लिए गए पैसे पुराने निवेशकों को लाभ के तौर पर दिया जाता है. मंसूर खान पर इस्लामिक बैंक के नाम पर हजारों लोगों से धोखाधड़ी करने का आरोप है.

बताया जा रहा है कि मंसूर खान की गिरफ्तारी के बाद बेंगलुरू से भी ईडी के अफसरों की एक टीम दिल्‍ली आ रही है. इससे पहले एक वीडियो जारी कर मंसूर खान ने भारत लौटने की बात कही थी. उसने कहा था- "मैं अगले 24 घंटे में भारत लौटूंगा, मुझे भारतीय न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है. भारत छोड़ना मेरी सबसे बड़ी गलती थी, लेकिन हालात ऐसे बन गए थे कि देश छोड़कर जाना पड़ा." मंसूर ने कहा था, मैं ये भी नहीं जानता कि मेरा परिवार कहा है? उसने देश वापस आने के बाद सबसे पहले बेंगलुरु में अपने परिवार से मिलने की इच्छा जाहिर की थी.

यह भी पढ़ें : मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को आईसीसी ने एक और सम्मान से नवाजा

मंसूर खान पर पोंजी स्‍कीम में करीब 30 हजार मुसलमानों को ठगने का आरोप है. आईएमए ने 14 से 18 फीसदी के भारी रिटर्न की स्‍कीम का लालच देकर हजारों निवेशकों को धोखा दे दिया था. 25 हजार लोगों ने इस तरह की धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी. आईएमए जयनगर के दफ्तर में और मंसूर खान के घर में पुलिस ने छापेमारी कर करोड़ों रुपये की ज्वैलरी और दस्तावेज जब्त किए थे.

HIGHLIGHTS

  • पोंजी स्‍कीम में हजारों निवेशकों के साथ की थी धोखाधड़ी
  • पुलिस ने छापेमारी कर दस्‍तावेज और जैवलरी जब्‍त किए थे
  • 30 हजार मुसलमानों को ठगने का है आरोप 

Source : News Nation Bureau

Air India Delhi Airport IMA Scam Mansoor Khan ed Enforcement Directorate
Advertisment
Advertisment
Advertisment