Advertisment

 नोएडा के गार्डन गैलेरिया मॉल में बिल को लेकर हुए विवाद में एक युवक की हत्या

उत्तर प्रदेश के हाईटेक शहर नोएडा के गार्डन गैलेरिया मॉल से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां पार्टी करने पहुंचे एक कंपनी  के स्टाफ और  रेस्टोरेंट के स्टाफ के बीच बिल को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि नौबत मारपीट तक आ गई.

author-image
Iftekhar Ahmed
एडिट
New Update
Garden Galleria mall

 नोएडा के गार्डन गैलेरिया मॉल में बिल को लेकर हुए विवाद में एक युवक की( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

Garden Galleria Mall Murder Case: उत्तर प्रदेश के हाईटेक शहर NOIDA के गार्डन गैलेरिया मॉल (Garden Galleria Mall) से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां पार्टी करने पहुंचे एक कंपनी  के स्टाफ और  रेस्टोरेंट के स्टाफ के बीच बिल को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि नौबत मारपीट तक आ गई. मारपीट की इस घटना में रेस्टोरेंट के स्टाफ इतने हैवान हो गए कि पार्टी करने आए एक युवक को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. घटना की शिकायत मिलने के बाद नोएडा के थाना सेक्टर 39 की पुलिस ने FIR दर्ज कर  रेस्टोरेंट के 8 लोग हिरासत में ले लिया है. आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इस वारदात में जिस युवक की मौत हुई है, उसका नाम श्रीकांत है और उसकी उम्र 30 साल बताई जा रही है.

ये भी पढ़ेंः नोएडा के गार्डन गैलेरिया मॉल में एक युवक की हत्या, चौंकाने वाली है वजह

घटना की जांच में जुटी पुलिस
घटना की शिकायत मिलने के बाद नोएडा के सेक्टर 39 थाने की पुलिस ने FIR दर्ज कर  रेस्टोरेंट के 8 लोगों को हिरासत में ले लिया है. आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि एक ही कंपनी के कुछ युवक-युवती पार्टी करने के लिए नोएडा के गैलेरिया मॉल गए थे. लिहाजा, उन्होंने यहां के एक रेस्टोरेंट में पार्टी की, लेकिन बिल को लेकर रेस्टोरेंट के स्टाफ से विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा की मारपीट की नौबत आ गई.  इस दौरान एक युवक की मौत हो गई. इस घटना में जिस युवक की मौत हुई है, उसका नाम श्रीकांत है और उसकी उम्र 30 साल बताई जा रही है.  इस मामले में  एडिश्नल डीसीपी  रणविजय सिंह बताया कि रेस्टोरेंट के बाउंसर और स्टाफ पर मारपीट का आरोप है. पुलिस ने CCTV के आधार पर रेस्टोरेंट में काम करने वाले 8 लोगों को हिरासत में लिया . मृतक मूल रूप से छपरा बिहार का रहने वाला था.

HIGHLIGHTS 

  • बिल को लेकर रेस्टोरेंट के कर्मचारियों ने हुआ विवाद
  • रेस्टोरेंट के बाउंसर और स्टाफ पर है मारपीट का आरोप
  • पुलिस ने बाउंसर समेत 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार 
galleria mall Garden Galleria Mall Murder Case garden galleria mall noida garden galleria mall murder news
Advertisment
Advertisment
Advertisment