logo-image

आवारा कुत्तों के झुंड ने मासूम बच्ची पर किया हमला, पैर पर काटकर जख्मी किया 

मासूम सी-32 सेक्टर 47 की रहने वाली है. यह घटना 14 नवंबर की है. इसकी फोटो तेजी से वायरल हो रही है.

Updated on: 18 Nov 2022, 12:08 AM

नई दिल्ली :

नोएडा से फिर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जिसको जानकर आप दंग रह जाएंगे. इसके अलावा अपने बच्चों को अकेले बाहर भी नहीं जाने देंगे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल आवारा कुत्तों के झुंड ने मासूम बच्ची पर हमला कर दिया. कुत्ते ने बच्ची के पैर में काटाकर जख्मी कर दिया. आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर यह वीडियो नोएडा सेक्टर 47 का है. यहां पर तकरीबन छह से दस देसी कुत्तों ने अचानक बच्ची पर हमला कर दिया. मासूम सी-32 सेक्टर 47 की रहने वाली है. यह घटना 14 नवंबर की है. इसकी फोटो तेजी से वायरल हो रही है. इससे पहले एक घटना में ग्रेटर नोएडा में मंगलवार को लिफ्ट में एक बच्ची को कुत्ते ने काट लिया था. 

10 हजार रुपए का जुर्माना

गौरतलब है कि डॉग पालिसी के तहत नोएडा प्राधिकरण ने जानवर के मालिक पर 10 हजार रुपए का जुर्माना के साथ इलाज खर्चा वहन करने के लिए नोटिस जारी किया है. प्राधिकरण ने सी-32 में रहने वाले सजल श्रीवास्तव को नोटिस दिया है. इस नोटिस में कहा कि एक भूखंड पर 6 से 10 कुत्तों को पाला जा रहा है. जुर्माना राशि प्राधिकरण के खाते में जमा करने को कहा गया है. वही बच्ची का पूरा इलाज कराने को कहा गया.