जमीन के मुआवजे में मिली रकम, बंटवारे को लेकर भाई को गोलियों से भूना

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां अधिगृहीत भूमि के मुआवजे में मिली रकम के बंटवारे को लेकर एक व्यक्ति ने अपने छोटे भाई को गोली मार दी.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
जमीन के मुआवजे में मिली रकम, बंटवारे को लेकर भाई को गोलियों से भूना

फाइल फोटो

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां अधिगृहीत भूमि के मुआवजे में मिली रकम के बंटवारे को लेकर एक व्यक्ति ने अपने छोटे भाई को गोली मार दी. इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना जिले की देहात कोतवाली क्षेत्र के पिपरी गांव की है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः 'खलनायक' पुलिसवाली, पति से छुटकारा पाने को प्रेमी संग मिल रच डाली खौफनाक साजिश

पुलिस के मुताबिक, नत्थू पाल के दो बेटे छत्रपाल और राजपाल हैं. बुंदेलखंड़ एक्सप्रेसवे में अधिगृहित हुई जमीन के मुआवजे के तौर पर उसे 81 लाख रुपये मिले थे, जिसमें उसने दोनों बेटों के बीच 27-27 लाख रुपये का बंटवारा कर दिया. 27 लाख रुपये का तीसरा हिस्सा बनाकर अपने पास रख लिया था. चूंकि नत्थू अपनी पत्नी सहित बड़े बेटे छत्रपाल के साथ रहता है, इसलिए राजपाल पिता के हिस्से वाली रकम का आधा साढ़े तेरह लाख रुपये मांग रहा था, जिसको लेकर विवाद हुआ.

यह भी पढ़ेंः हमीरपुर में खिला 'कमल', उपचुनाव में भारी मतों से जीते बीजेपी के युवराज सिंह

देहात कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रामाश्रय यादव ने बताया कि गुरुवार रात पिपरी गांव में मुआवजे में मिली रकम के बंटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई छत्रपाल ने अपने छोटे भाई राजपाल (50) को तमंचे से गोली मार कर घायल कर दिया और फरार हो गया. राजपाल के बाएं कंधे में गोली लगी है. घायल का जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है. आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर आरेापी की तलाश की जा रही है.

Source : भाषा

banda police up Crime news Uttar Pradesh Crime news Banda Murder
      
Advertisment